हरियाणा हिंसा: अमेरिका ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद से गुरुग्राम और आसपास के जिलों में तनाव बना हुआ है। इन हालातों को देखते हुए 5 अगस्त तक नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित किया गया है और राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है। इस बीच अमेरिका ने भी नूंह हिंसा का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है।
अमेरिका ने सांप्रदायिक हिंसा पर क्या कहा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूंह हिंसा को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वह हमेशा की तरह लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा, "हम हमेशा दोनों पक्षों से शांत रहने और हिंसा से दूर रहने को कहते हैं। जहां तक इस हिंसा में अमेरिकी नागरिकों के प्रभावित होने की बात है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं दूतावास से इस बारे में पता करूंगा।"
जज और उनकी 3 साल की बेटी हिंसा में बाल-बाल बचीं
नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में एक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) और उनकी 3 साल की बेटी बाल-बाल बच गईं और उपद्रवियों ने उनकी कार में आग लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को हमले के दौरान नूंह ACJM अंजलि जैन, उनकी बेटी और उनके स्टाफ ने नूंह के पुराने बस स्टैंड की एक वर्कशॉप में छिपकर अपनी जान बचाई। मामले में ACJM के स्टाफ टेकचंद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
बिट्टू बजरंगी का दावा- यात्रा में पूजा के लिए थीं तलवारें
सोमवार को नूंह में आयोजित ब्रज मंडल यात्रा में स्वघोषित गौरक्षक बिट्टू बजरंगी ने भी भाग लिया था। एक इंटरव्यू में बिट्टू ने कहा कि वे लोग नल्हड़ महादेव मंदिर में पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी 200 से 250 हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने दावा है कि यात्रा में जो लोग तलवारें आदि हथियार लेकर गए थे, उनका उपयोग पूजा के लिए किया जाता है।
क्या है नूंह हिंसा का मामला?
हिंदू संगठनों ने सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। यात्रा पर स्थानीय लोगों द्वारा पथराव के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई और इस हिंसा की आंच तेजी से गुरुग्राम समेत हरियाणा के अन्य इलाकों में भी पहुंच गई। इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।