हरियाणा सांप्रदायिक हिंसा: गुरूग्राम से भाजपा के सांसद इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
हरियाणा के नूंह और गुरूग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरूग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री से हिंसा पर बात की तो उन्होंने बताया, "मैं प्रधानमंत्री को हरियाणा AIIMS के उद्घाटन का न्योता देने गया था। मेरी उनसे कई मुद्दों पर बात हुई। अगर दोनों पक्ष हथियार ले जा रहे थे तो ये जांच का विषय है।"
राव ने उठाया था धार्मिक रैली में हथियार लेकर आने पर सवाल
भाजपा के सांसद राव ने धार्मिक रैली में हथियार लेकर जाने के लिए हिंदू संगठनों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, "धार्मिक यात्रा में हथियार की अनुमति किसने दी? धार्मिक जुलूस में कौन तलवार और लाठी-डंडे लेकर जाता है।" उन्होंने इसे गलत बताया था। अब उन्होंने कहा, "अगर दोनों पक्ष के पास हथियार थे तो जांच का विषय है कि उनको हथियार किसने मुहैया कराए। हरियाणा सरकार इसकी जांच करेगी।"
क्या है हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा का मामला?
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ब्रजमंडल यात्रा में बजरंग दल के मोनू मानेसर की मौजूदगी की घोषणा पर हिंसा भड़क उठी थी। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साजिश की आशंका जताई है, वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तनाव के लिए रैली आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है।