उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (8 जनवरी) से शुरू हो गई है।
इस प्रवेश परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग 147 राजकीय, 18 अनुदानित और 1,874 निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला मिलेगा।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी है। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हैं। जैसे फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइन, होम साइंस के पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, फार्मेसी, लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस पाठ्यक्रम के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है
PG डिप्लोमा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।
परीक्षा
कब होगी परीक्षा?
UPJEE परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान ग्रुप A इंजीनियरिंग, ग्रुप E फार्मेसी, ग्रुप B, C, D, F, G, H, I और ग्रुप L के पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। परीक्षा की उत्तर कुंजी 27 मार्च को जारी होगी।
उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 मार्च तक का समय मिलेगा, इसके बाद 8 अप्रैल को नतीजे घोषित होंगे।
पैटर्न
कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?
सभी कोर्स के लिए UPJEE का पाठ्यक्रम और पैटर्न अलग-अलग होता है। अधिकांश पेपरों में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाती है।
परीक्षा में गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कृषि, जूलॉजी, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विस्तृत परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
पंजीकरण
ऐसे करें आवेदन
UPJEE के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां नाम और विवरण की जानकारी भर कर पंजीकरण करें।
इसके बाद दोबारा लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां सावधानी से भरकर फॉर्म सबमिट करें।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है।
अनुसूचित जाति (SC) और अनूसूचित जाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
निर्देश
अभ्यर्थी रखें इस बात का ध्यान
ये परीक्षा अलग-अलग पाठ्यक्रम ग्रुप के लिए आयोजित होती है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 4 आवेदन ही कर सकता है।
1 से अधिक ग्रुप में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पत्र भरना आवश्यक है। अधिसूचना में जारी की गई परीक्षा तारीख परिवर्तित भी हो सकती हैं।
ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार
0522-2630106, 2630667, 2630678, 2630695 और 2636589 पर संंपर्क कर सकते हैं।