Page Loader
उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद नफीस की जेल में हार्ट अटैक से मौत
अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद नफीस की जेल में हार्ट अटैक से मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 18, 2023
12:47 pm

क्या है खबर?

अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी की उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। नफीस को पिछले महीने प्रयागराज में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस की 17 दिसंबर को तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे SRN अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हार्ट अटैक

उमेश पाल की हत्या के मामले में जेल में बंद था नफीस

नफीस को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में 22 नवंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की गोली पैर में लगने से नफीस घायल हो गया था। उसे 9 दिसंबर को जेल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि नफीस पर धूमनगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज था और उसका सुराग देने के लिए 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

हत्याकांड

अतीक अहमद का फाइनेंसर था नफीस

नफीस अतीक अहमद का फाइनेंसर था। वह अतीक के भाई अशरफ के काफी करीब था। अशरफ ने ही नफीस को नॉनवेज प्वाइंट के लिए सिविल लाइंस में जगह मुहैया कराई थी। उसने नफीस बिरयानी के नाम से प्रयागराज में कई नॉनवेज आउटलेट खोले थे। उमेश की हत्या करने शूटर जिस क्रेटा कार से आए थे, वह नफीस की ही थी। बता दें कि उमेश को 24 फरवरी, 2023 को धूमनगंज में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारी गई थी।

जानकारी

अप्रैल में कैमरा के सामने हुई थी अतीक और उसके भाई की हत्या

इस साल अप्रैल में अतीक और उसके भाई अशरफ की खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले 2 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय जेल में बंद दोनों भाइयों को पुलिस हिरासत में प्रयागराज के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था।