लखनऊ: वेंटीलेटर फटने से अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगी, महिला और बच्चे की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के ऑपरेशन थिएटर (OT) में सोमवार को आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना में सर्जरी करा रही महिला और दिल की सर्जरी के लिए भर्ती किए गए एक बच्चे की जान चली गई।
आग लगने का कारण वेंटीलेटर का फटना बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से 2 अन्य लोग भी झुलस गए।
हादसा
ऑपरेशन थिएटर में फंसे हैं कुछ लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के बाद परिसर में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। खबर है कि OT में कुछ लोग फंसे हैं, जिनको बाहर निकालने की कोशिश चल रही है।
आग लगने की खबर पर अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग लगने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग धुएं के बीच निकलते नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
लखनऊ के SGPGI में लगी आग
बड़ा हादसा!
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) December 18, 2023
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के OT कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग
कुछ लोग आए आग की चपेट में
वेंटिलेटर के फटने से आग लगने की आशंका
अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल
मौके पर आधा दर्जन फायर की गाड़ियां मौजूद । pic.twitter.com/jSM4wKU4Ck