LOADING...
UPJEE 2022: 7 सितंबर से शुरू हो सकती है पॉलिटेक्निक काउंसलिंग, तैयार रखें ये दस्तावेज
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) का आयोजन 27 से 30 जून के बीच किया गया था

UPJEE 2022: 7 सितंबर से शुरू हो सकती है पॉलिटेक्निक काउंसलिंग, तैयार रखें ये दस्तावेज

लेखन तौसीफ
Sep 06, 2022
05:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) पॉलिटेक्निक के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 सितंबर से काउंसलिंग शुरू कर सकती है। यह जानकारी परिषद ने अपनी वेबसाइट पर दी है। JEECUP पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम कभी भी जारी कर सकती है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) का आयोजन 27 से 30 जून के बीच किया गया था और इसके नतीजे 18 जुलाई को जारी कर दिए गए थे।

दस्तावेज

पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए सभी दस्तावेज तैयार रखें क्योंकि काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय उनकी आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों में उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म की कॉपी, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट की फोटोकॉपी, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, JEECUP का रिजल्ट और एडमिट कार्ड, उम्मीदवार के फोटोग्राफ और पहचान संबंधी वैध दस्तावेज शामिल हैं।

सीट

काउंसलिंग खत्म होने से पहले छोड़ सकेंगे सीट, जमा फीस होगी वापस

JEECUP के सचिव रामरतन ने बताया कि कई बार इंजीनियरिंग या अन्य संस्थाओं में एडमिशन लेने के लिए छात्र पॉलीटेक्निक की सीट छोड़ देते हैं और फीस वापसी के लिए दबाव बनाते हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर आखिरी चरण की काउंसलिंग से पहले एडमिशन ले चुका कोई उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग से नाम वापस लेता है तो उसकी खाली सीट दूसरे को दे दी जाएगी और उसकी फीस वापस कर दी जाएगी।

Advertisement

काउंसलिंग

तीन हिस्सों में होगी काउंसलिंग

बता दें कि JEECUP यह ऑनलाइन काउंसलिंग तीन हिस्सों में कराएगा। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में प्रवेश परीक्षा में चयनित प्रदेश के उम्मीदवारों का दाखिला होगा। चौथा और पांचवां चरण विशेष काउंसलिंग का होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा। आखिर में छठवें से अंतिम चरण तक संयुक्त काउंसलिंग होगी जिसमें UPJEE के अलावा प्रवेश परीक्षा न देने वाले योग्य उम्मीदवारों को भी एडमिशन लेने का मौका मिलेगा।

Advertisement

रजिस्ट्रेशन

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Latest Updates' सेक्शन में जाएं और 'JEECUP Online Counseling 2022' के लिंक पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी निकाल लें।

डाटा

पॉलिटेक्निक के अगले सत्र के लिए आवेदन दिसंबर-जनवरी से

पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया कोरोना वायरस महामारी के कारण देरी से हो रही थी। पिछले वर्षों में आवेदन मार्च से शुरू हुए थे। हालांकि अब JEECUP के लिए दिसंबर-जनवरी में ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

Advertisement