
उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक करने का रूझान हो रहा कम, 94,000 सीटें रह जाएंगी खाली
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में साल-दर-साल पॉलिटेक्निक कोर्स में छात्रों का रूझान कम होता जा रहा है। आकंड़े भी इसका सबूत देते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की तरफ से पॉलिटेक्निक के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार 2,18,286 छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर केवल 1,47,673 छात्र पहुंचे और 70,613 ने परीक्षा ही छोड़ दी।
पॉलिटेक्निक
एक लाख के करीब पहुंच सकती हैं पॉलिटेक्निक में खाली सीटों की संख्या
हिन्दुस्तान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में JEECUP के तहत कुल 2,41,810 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए केवल 1,47,673 छात्रों ने परीक्षा दी है।
ऐसे में इन आंकड़ों की तुलना करने पर हमें पता चलता है कि इस सत्र में 94,173 सीटें खाली रह जाएंगी।
वहीं, अगर इस बार के परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं रहे तो राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में खाली सीटों की संख्या बढ़कर एक लाख के करीब पहुंच सकती है।
ट्रेंड
2016 से हर साल घट रही है आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या
आंकड़ों के मुताबिक, जहां 2016 में 5,31,132 छात्रों ने JEECUP में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वहीं 2017 में संख्या घटकर 4,52,334 हो गई।
2018 में इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या घटकर 4,50,021 हो गई और अगले वर्ष यानी 2019 में यह संख्या 4,36,715 पहुंच गई।
इसके बाद 2020 में 3,90,894 छात्रों ने आवेदन किया और 2021 में सिर्फ 3,02,066 छात्रों ने ही आवेदन किया।
डिप्लोमा
कई ट्रेड में पिछले पांच सालों में एक तिहाई सीटें रही खाली
राजकीय पॉलिटेक्निक गाजियाबाद और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग और मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट जैसे ट्रेडों में पिछले पांच सालों में एक तिहाई सीटें खाली रहीं।
डिप्लोमा कोर्सेज में छात्रों की कम होती दिलचस्पी पर बोलते हुए प्राविधिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि छात्रों को ड्रोन, डाटा लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग और एंड्रॉयड टेक्नोलॉजी जैसे नए कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें आसानी से रोजगार के मौके मिल सकें।
पढ़ाई
पॉलिटेक्निक संस्थानों में गैर-जरूरी कोर्सेज की हो रही पढ़ाई
राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसी ट्रेडों की पढ़ाई कर चुके छात्र भी बेरोजगार घूम रहे हैं। ये ऐसे ट्रेड हैं जिनकी मार्केट में हमेशा मांग रहती है।
इसके बावजूद इन संस्थानों में ऐसे कोर्स चल रहे हैं, जिनकी मांग ही नहीं है। रिटेल मैनेजमेंट, मार्केटिंग सेल्स, हार्डवेयर नेटवर्किंग, टिश्यू कल्चर, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइन जैसे ट्रेड की सीटें हर बार खाली रहती हैं।
उत्तर कुंजी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि JEECUP की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी देखने के बाद अगर छात्र चाहें तो वे परिषद की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा।