AIIMS MBBS 2019: बेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ी तिथि, जानें क्या हैं नई तिथियां
क्या है खबर?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने बेसिक पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है।
जो उम्मीदवार AIIMS MBBS 2019 के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं उनके लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है।
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ और समय मिल गया है। तो अब ये मौका गवाए बिना जल्दी रजिस्ट्रेशन करें।
आइए जानें कब तक और कैसे कर सकते हैं बेसिक रजिस्ट्रेशन।
रजिस्ट्रेशन
14 जनवरी तक करें बेसिक रजिस्ट्रेशन
अब बेसिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 जनवरी, 2019 को शाम 05:00 बजे तक भरे जाएंगे। इससे पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी थी।
बेसिक रजिस्ट्रेशन की स्थिति अपडेट (स्वीकृत और अस्वीकृत) 16 जनवरी को जारी होगी और उम्मीदवार 17 से 22 जनवरी तक करेक्शन कर सकते हैं।
फाइलन स्थिति अपडेट 25 जनवरी, 2019 को जारी कर दी जाएगी। इस वर्ष से AIIMS ने अपने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दो चरणों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है।
प्रवेश
इन AIIMS में मिलेगा दाखिला
AIIMS नई दिल्ली, AIIMS MBBS में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली AIIMS के साथ-साथ भटिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेश और तेलंगाना के MBBS 2019 पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।
सबसे पहले आपको बेसिक रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको अंतिम या फाइनल रजिस्ट्रेशन करना होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन के बिना उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे।
शैक्षिक योग्यता
क्या होनी चाहिए योग्यता?
जिन उम्मीदवारों ने अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है या इसमें उपस्थित हुए हैं, वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।
उम्मीदवारों ने 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति के लिए 50%) प्राप्त किए हों।
प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा से कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिए जाएंगे, जो उम्मीदवारों को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें नवीनतम नोटिस
जो उम्मीदवार AIIMS MBBS प्रवेश 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी या तिथियों में बदलाव देखना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर देख सकते हैं या यहां से भी नोटिस देख सकते हैं। नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।