केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, जिंदा कारतूस लेकर मिलने पहुंचा शख्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जनता दरबार में मिलने पहुंचे एक शख्स को जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार सुबह की है। हालांकि पुलिस ने अंदर जाने से पहले जांच के दौरान ही उसके पास से कारतूस बरामद कर ली। हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान मोहम्मद इमरान (38) के रूप में हुई है जो दिल्ली वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग करने जनता दरबार में आया था।
मस्जिद के दानपात्र से मिला कारतूस- इमरान
मुख्यमंत्री आवास पर जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को इमरान के पर्स से .32 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह गलती से अपने साथ जिंदा कारतूस लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसे जिंदा कारतूस मस्जिद के दानपात्र में मिले थे, जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हिरासत में लिए गए इमरान ने पूछताछ में बताया कि वह करोलबाग में बावली वाली मस्जिद में मुअज्जिन (केयरटेकर) है। उसे यह कारतूस 2-3 महीने पहले मस्जिद के एक दानपात्र से मिला था, जिसे वह यमुना में फेंकने वाला था, लेकिन वह नहीं फेंक पाया और पर्स में रख लिया। इमरान ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है और गाजियाबाद के चिरौल गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आरोपी को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पिछले हफ्ते केजरीवाल पर फेंका गया था मिर्ची पाउडर
यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल की सुरक्षा में ऐसी चूक की घटना सामने आई है। इससे पहले 20 नवंबर को एक शख्स ने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया था। आरोपी शख्स का नाम अनिल कुमार शर्मा था। अनिल कुमार, केजरीवाल को आवेदन देने के बहाने सचिवालय में घुसा था। जब केजरीवाल खाना खाकर लौट रहे थे उसी दौरान शख्स ने उनके चेहरे पर मिर्ची डाल दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
केजरीवाल ने सुरक्षा में खामी को लेकर साधा प्रधानमंत्री पर निशाना
अपनी सुरक्षा में लगातार सामने आ रही खामियों के बीच केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 20 नवंबर के हमले के लिए जिम्मेदार है क्योंकि AAP सरकार द्वारा किये गये 'अच्छे काम' से वह परेशान है। केजरीवाल ने कहा कि 95 फीसदी पुलिसकर्मी अच्छे हैं लेकिन भाजपा उनसे गलत काम करवा रही है।
ये लोग मुझे मरवाना चाहते हैं- केजरीवाल
सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके ऊपर 2 साल के अंदर 4 हमले हुए हैं और ये लोग उन्हें मरवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी सुरक्षा केंद्र सरकार के ऊपर है। प्रधानमंत्री जी के ऊपर है, भाजपा की केंद्र सरकार के ऊपर है, अगर 2 साल में 4 बार हमले होते हैं तो मन में तो आता ही है कि यही लोग करवा रहे हैं।"