दिल्ली में दाखिल हुए दो कुख्यात आतंकी, तस्वीर जारी कर पुलिस ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों के दाखिल होने की जानकारी दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जारी की है। पुलिस ने इन दोनों आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए रेड अलर्ट का ऐलान किया है। राजधानी के सभी पुलिस स्टेशनों को अपने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने यह जानकारी सार्वजनिक की है। बता दें कि अमृतसर हमले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी।
दिल्ली पुलिस ने तस्वीर जारी करते हुए दी जानकारी
पुलिस ने संदिग्ध आतंकियों की जो तस्वीर जारी की है, उसमें दोनों किसी सड़क के किनारे पत्थर से टिक कर खड़े है। सड़क किनारे लगे उस पत्थर पर उर्दू में फिरोजपुर की दूरी 9 किलोमीटर और दिल्ली की दूरी 360 किलोमीटर बताई गई है। गौरतलब है कि फिरोजपुर पंजाब में है, जहां रविवार को आतंकी हमला हुआ था। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में कोई हमला करने की फिराक में है।
सुरक्षा-व्यवस्था को किया गया मजबूत
आतंकियों के दाखिल होने की जानकारी सामने आने के बाद राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली आतंकरोधी दस्ते से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने कहा, "दिल्ली मेट्रो, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों सहित सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुरानी कार बेचने वाले डीलर और पार्किग में लावारिस खड़ी गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है।"
उस्मान हैदर की मौत का बदला लेने वाले संदेश की भी पड़ताल
पुलिस, आतंकी उस्मान हैदर की मौत का बदला लेने वाले वाट्स एप संदेश पर भी नजर बनाए है। यह संदेश जैश-ए-मोहम्मद के छात्र संगठन में फैलाया गया था। बता दें कि आतंकी मसूद अजहर के भतीजे उस्मान को कश्मीर में 30 अक्टूबर को मारा गया था। मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है। जिसे इंडियन एयरलाइंस की फ़्लाइट आईसी 814 को हाईजैक कर भारतीय जेल से निकाला गया था। इस घटना को कंधार कांड के नाम से जाना जाता है।
पिछले सप्ताह मिली थी प्रारंभिक सूचना
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के घुसपैठ की पहली जानकारी पंजाब पुलिस को पिछले सप्ताह मिली थी। पिछले सप्ताह पंजाब पुलिस को खुफिया विभाग से जैश-ए-मोहम्मद के छह-सात आतंकियों के राज्य में घुसने का संदेश मिला था। खुफिया विभाग ने यह भी बताया था कि ये आतंकी दिल्ली में किसी हमले की तैयारी में है। पंजाब पुलिस के आईजी ने कहा कि खुफिया विभाग की इस चेतावनी के बाद पूरे राज्य में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है।
13 नवंबर को संदिग्धों ने किया था कार का अपहरण
आतंकियों के दाखिल होने के बाद पुलिस हर संदिग्ध घटना पर नजर बनाए हुए है। पुलिस 13 नवंबर को अगवा की गई कार को भी तलाश रही है। जम्मू से किराए पर ली गई इस कार को चार संदिग्धों ने अगवा कर लिया था। अंदेशा है कि पठानकोट हमले की तर्ज पर आतंकी किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। बता दें कि साल 2016 में पठानकोट हमले में आतंकियों ने कई जवानों को मार दिया था।