दिल्ली: फैशन डिजाइनर समेत दो लोगों की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
क्या है खबर?
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में गुरुवार की सुबह दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके घरेलू नौकर बहादूर सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस ने हत्या के इस मामले में राहुल अनवर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। राहुल माला के बुटिक में दर्जी का काम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान था।
सूचना
पड़ोसियों ने रात तीन बजे पुलिस को दी सूचना
माला लखानी के पड़ोसियों ने गुरुवार को सुबह 3:00 बजे पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसियों को माला के घर से चीखने की आवाज सुनाई दी थी, साथ ही माला के घऱ का गेट बंद था। जिसके बाद उन्होंने गार्ड और पुलिस को बुलाया।
गौरतलब हो कि माला ग्रीन पार्क में अपना बुटिक चलाती थी। माला के बुटिक में तीन दर्जी काम करते थे। उन्हीं में से एक राहुल अनवर भी था।
माला मूलरूप से आगरा की रहने वाली थीं।
वारदात
धारदार चाकू से वार कर की माला की हत्या
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि राहुल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर माला पर धारदार चाकू से हमला किया।
माला इस हमले से डर गई और चीखने-चिल्लाने लगी। तब माला को बचाने नौकर बहादूर सिंह पहुंचा।
बहादूर के पहुंचने से पहले आरोपी माला के पेट में कई बार चाकू घोंप चुके थे।
बहादूर के सामने आते ही हत्यारोपियों ने उस पर भी चाकू से वार किया, जिससे मौका-ए-वारदात पर ही दोनों की मौत हो गई।
FIR
FIR दर्ज कर आगे की जांच में जुटी पुलिस
मामले के बारे में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के DSP देवेंद्र आर्य ने कहा कि इम मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
जांच में लगे फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों ने भी माला के घर से अहम सबूत जुटाए हैं।
विभाग ने फिंगर प्रिंट सहित अन्य सबूतों को जमा किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह क़बूल किया है। वहीं माला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।