कौन हैं कृष्णा चिवुकुला, जिन्होंने IIT-मद्रास को दिया 228 करोड़ रुपये दान?
हाल ही में कृष्णा चिवुकुला नामक व्यक्ति ने IIT-मद्रास को 228 करोड़ रुपये का दान दिए हैं। यह भारत में किसी भी शैक्षिक संस्थान को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है। इस रकम का इस्तेमाल छात्रों, प्रख्यात खिलाड़ियों, विदेशी छात्रों, शोध करने वाले सदस्यों को फेलोशिप देने और एक पत्रिका निकालने के लिए किया जाएगा। चिवुकुला इंडो MIM टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और IIT-मद्रास से पढ़े हुए एक भारतीय उद्योगपति हैं।
चिवुकुला ने की है इतनी पढ़ाई
चिवुकुला ने कक्षा 8 तक की अपनी पढ़ाई तेलुगू मीडियम स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने BTech की पढ़ाई पूरी की और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में MTech की डिग्री हासिल करने के लिए IIT-मद्रास में दाखिला लिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 1980 में अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2 कंपनियों की स्थापना की।
इन कंपनियों की चिवुकुला ने की स्थापना
चिवुकुला ने 1990 में न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज में शिवा टेक्नोलॉजीज इंक की स्थापना की। यह कंपनी अल्ट्रा-हाई प्योरिटी मटीरियल को प्रमाणित करने के लिए एडवांस्ड मास स्पेक्ट्रोस्कोपी में विशेषज्ञता रखती है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बेंगलुरु में इंडो MIM कंपनी को भी स्थापित किया, जो उच्च मात्रा में ज्यामिति वाले छोटे धातु और सिरेमिक घटकों का उत्पादन करती है। बता दें, 2020 में चिवुकुला की कुल संपत्ति 6,800 करोड़ रुपये थी।