Page Loader
मारुति सुजुकी एरिना पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
मारुति सुजुकी एरिना गाड़ियों पर इस महीने 1 लाख रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी एरिना पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Jul 06, 2025
06:17 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने जुलाई के लिए एरिना मॉडल्स पर छूट ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत पेट्रोल और CNG गाड़ियों पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की एंट्री-लेवल ऑल्टो K10 के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर 62,500 रुपये तक की बचत करने का मौका है। पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। S-प्रेसो 57,500 रुपये की छूट के साथ आ रही है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 62,500 रुपये का फायदा मिलेगा।

वैगनआर 

वैगरआर पर मिलेगी इतनी छूट 

कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक मारुति वैगनआर 1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल LXI ट्रिम को छोड़कर अन्य पर 95,000 रुपये तक की छूट हैं। इस पर सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये की बचत होगी। 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का लाभ मिल रहा है। 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल पर 95,000 रुपये, LXI CNG और VXI CNG पर क्रमशः 1.05 लाख और 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

सर्वाधिक छूट 

स्विफ्ट पर होगी सबसे ज्यादा बचत 

इस महीने सेलेरियो हैचबैक के पेट्रोल और CNG मैनुअल वेरिएंट पर 62,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 67,500 रुपये की छूट मिल रही है। स्विफ्ट पेट्रोल और CNG मैनुअल ट्रिम पर 1.05 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत होगी। मारुति ब्रेजा के सभी पेट्रोल वेरिएंट 45,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि CNG मॉडल पर 35,000 रुपये तक लाभ मिल रहा है। अर्टिगा पर सबसे कम 10,000 रुपये की छूट है।