तमिलनाडु: IIT मद्रास में द्वितीय वर्ष के छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, तनाव में था
तमिलनाडु के चेन्नई स्थित IIT मद्रास के छात्रावास में द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के श्रीवन सन्नी के रूप में हुई है। कोट्टूरपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया छात्र की खुदकुशी का कारण तनाव लग रहा है। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को IIT बॉम्बे के छात्र की हुई थी मौत
रविवार को IIT बॉम्बे में पढ़ रहे 18 साल के छात्र दर्शन सोलंकी की पवई स्थित संस्थान के हॉस्टल की सातवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, छात्रों के समूह का आरोप है कि जातिगत भेदभाव की वजह से छात्र ने जान दी है। पुलिस मामले को दुर्घटना मानकर चल रही है। छात्र के अवसाद में होने को कारण बताया जा रहा है।