
ITR भरने से पहले इन दस्तावेजों को रखें तैयार
क्या है खबर?
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना हर आय अर्जित करने वाले व्यक्ति के लिए एक अहम जिम्मेदारी है। सही समय पर सही जानकारी के साथ ITR दाखिल करना न केवल कानूनी रूप से जरूरी है, बल्कि इससे टैक्स नोटिस से भी बचा जा सकता है। इस प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहली तैयारी होती है जरूरी कागजात को पहले से इकट्ठा करना और उन्हें ठीक से जांच लेना।
दस्तावेज
पहले जरूरी पहचान और आय से जुड़े दस्तावेज
ITR भरने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज हैं। इनके अलावा, फॉर्म-16 की कॉपी चाहिए, जो नौकरी देने वाली कंपनी देती है। अगर आपने साल में एक से ज्यादा नौकरी की है, तो सभी कंपनियों से मिला फॉर्म-16 रखें। इसके साथ ही बैंक स्टेटमेंट, सालभर में मिली सैलरी या दूसरी आय का पूरा हिसाब-किताब और TDS से जुड़े दस्तावेज भी तैयार रखें, ताकि फॉर्म में सही जानकारी भरी जा सके।
अन्य दस्तावेज
टैक्स छूटों और निवेश से जुड़े प्रमाणपत्र
अगर आप टैक्स छूट का दावा करना चाहते हैं, तो संबंधित प्रमाणपत्र भी रखने होंगे। जैसे- धारा 80C के तहत LIC प्रीमियम, बच्चों की ट्यूशन फीस, PF या NPS में निवेश से जुड़ी रसीदें। धारा 80D के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की रसीद और 24B के लिए होम लोन का ब्याज प्रमाणपत्र भी जरूरी है। 80G के लिए दान की रसीद रखनी चाहिए। ये दस्तावेज सही टैक्स छूट पाने और आय की जानकारी देने में मदद करते हैं।
अन्य बातें
अन्य जानकारियां भी हैं जरूरी
आय सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं होती। अगर आपने किराया कमाया है, शेयर या म्यूचुअल फंड बेचे हैं, डिविडेंड या ब्याज कमाया है, तो इनका भी पूरा ब्यौरा रखें। अगर आपके पास क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कोई आमदनी है या विदेश में कोई निवेश या अकाउंट है, तो उसकी जानकारी देना भी जरूरी होता है। इसके साथ ही, ITR भरने से पहले AIS और फॉर्म-26AS से अपनी सारी आय का मिलान कर लेना बहुत जरूरी है, ताकि कोई गलती न हो।