
PF बैलेंस मिस्ड कॉल और मैसेज से कैसे जांचे? जानिए यहां
क्या है खबर?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सदस्यों को भविष्य निधि (PF) से जुड़ी कई आसान सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे यूजर्स घर बैठे अपने PF अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इनमें सबसे प्रमुख सेवा PF बैलेंस चेक करने की है, जिसे इंटरनेट के साथ-साथ SMS और मिस्ड कॉल से भी जाना जा सकता है।
यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा आसानी से नहीं मिल पाती है।
तरीका
मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस?
अगर आपके पास सक्रिय यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, तो आप 99660-44425 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं।
कॉल अपने आप कट जाएगी और आपके मोबाइल पर PF बैलेंस और अंतिम योगदान का SMS आ जाएगा।
ध्यान रखें, यह सुविधा तभी काम करती है जब आपके UAN में बैंक अकाउंट, आधार कार्ड या पैन जैसे किसी एक KYC दस्तावेज की जानकारी अपडेट हो और मोबाइल नंबर भी सही जुड़ा हो।
तरीका
SMS से भी मिल सकती है PF जानकारी
अगर आप SMS के जरिए जानकारी पाना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 77382-99899 पर 'EPFOHO UAN' टाइप कर भेजें।
डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी होगी, लेकिन आप चाहें तो अंत में भाषा कोड जोड़कर भाषा बदल सकते हैं, जैसे हिंदी के लिए 'EPFOHO UAN HIN'।
यह सुविधा हिंदी, पंजाबी, तमिल, बंगाली, मराठी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। UAN को सक्रिय करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर OTP के जरिए प्रक्रिया पूरी करनी होती है।