अब इन दस्तावेजों की मदद से कर सकेंगे आधार अपडेट, जानें जरुरी बातें
क्या है खबर?
आधार कार्ड देश के हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल अधिकतर जगह होने लगा है।
ऐसे में अगर आधार कार्ड में कोई गलती पाई जाती है तो आपको उसे जल्द ही ठीक करवा लेना चाहिए।
अपडेट के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, इसकी जानकारी आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
आइए जानते हैं कि अब आधार अपडेट के लिए किन दस्तावेजों की मदद ले सकेंगे।
जानकारी
सबसे पहले आधार कार्ड के बारे में जानिए
आधार कार्ड देश के हर निवासी की पहचान को दर्शाता है। इसमें दर्ज 12 अंकों की संख्या को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है।
आधार कार्ड बॉयोमीट्रिक प्रणाली के रूप में काम करता है और ये फिंगर प्रिंट और आईरिस को स्कैन करने के बाद बनता है।
कोई भी शख्स आधार कार्ड के लिए नामांकन करवा सकता है, बशर्ते वह भारत का निवासी होना चाहिए।
हर व्यक्ति को अलग आधार नंबर मिलता है।
जानकारी
आधार कार्ड में इन जानकारियों को कर सकते हैं अपडेट
UIDAI के मुताबिक, आप आधार कार्ड में अपना नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ऐड्रेस, ई-मेल ID बदलाव जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। आधार अपडेट की प्रक्रिया आप यहां जान सकते हैं।
#1
आधार अपडेट के लिए इन दस्तावेजों का करे इस्तेमाल (1/3)
1- पासपोर्ट
2- पैन कार्ड
3- राशन या पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) फोटो कार्ड
4- ड्राइविंग लाइसेंस
5- वोटर ID
6- नौकरी फोटो ID कार्ड
7- NREGS नौकरी कार्ड
8- मान्यता प्राप्त स्कूल का फोटो ID कार्ड
9- आर्म लाइसेंस
10- फोटो बैंक ATM कार्ड
11- फोटो क्रेडिट कार्ड
12- पेंशनर फोटो कार्ड
13- फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
14- किसान फोटो पासबुक
15- CGHS/ECHS फोटो कार्ड
16- पोस्ट डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी किया जाने वाला कार्ड
#2
अपडेट के लिए इन दस्तावेजों को भी मंजूरी (2/3)
17- तहसील या किसी सरकारी संस्था का सर्टिफिकेट
18- विकलांगता ID कार्ड या विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र (सरकार या प्रशासन के द्वारा)
19- भामाशाह कार्ड या जन-आधार कार्ड
20- अधीक्षक, वार्डन, मैट्रन (आश्रय गृहों या अनाथालयों द्वारा मान्यता पत्र)
21- सांसद, विधायक, MLC, नगर पार्षद द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
22- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधान, मुखिया या समकक्ष अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
23- नाम परिवर्तन के लिए राजपत्र अधिसूचना
24- विवाह प्रमाण पत्र फोटो के साथ
#3
इन दस्तावेजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल (3/3)
25- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
26- माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
27- फोटो के साथ जाति प्रमाण पत्र
28- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या स्थानांतरण सर्टिफिकेट फोटो वाला
29- स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी किए गए स्कूल रिकॉर्ड फोटो वाला
30- बैंक पास बुक
31- मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट
32- EPFO द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, जिसमें आपका नाम, लिंग और फोटो संबंधित पूरी जानकारी हो।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
UIDAI के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 57,31,09,638 बार आधार अपडेट हो चुके हैं, वहीं अब तक यह संस्था 1,32,27,22,172 आधार कार्ड जारी कर चुकी है। इसके अलावा 66,85,72,54,094 बार आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो गया है।