क्या आपने खाया है 'गुलाब जामुन का भरवां पराठा'? देखिए अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन से नए-नए व्यंजनों की रेसिपी वायरल होती रहती हैं। इनमें से अभी तक आपने ओरियो आमलेट, गुलाब जामुन बर्गर, भिंडी वाला समोसा आदि के बारे में सुना होगा। हालांकि, अब इस सूची में एक और नया फूड कॉम्बिनेशन गुलाब जामुन का भरवां पराठा भी शामिल हो गया है। इस अनोखी डिश का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
गुलाब जामुन का भरवां पराठा बनाने की रेसिपी
ट्विटर पर @Highonpanipuri नाम के यूजर ने गुलाब जामुन भरवां पराठा का वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्रेता इसे बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में एक विक्रेता आटे से लोई लेकर उसे बेलता है और फिर उसमें 3 गुलाब जामुन भरकर वापस से पराठा बेलकर गर्म तवे पर कुरकुरा होने तक सेंकता है। इसके बाद पराठे को त्रिकोण आकार में काट कर उसके साथ सब्जी, कढ़ी और चटनी परोसता है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
ट्विटर पर 'गुलाब जामुन के पराठे' का वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक इस 20 सेकंड के वीडियो को 5,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह वीडियो कहां का है।
यहां देखिए 'गुलाब जामुन भरवां पराठा' का वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स ने कही ये बातें
इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर कुछ यूजर्स का तो मन ही खराब हो गया, जबकि कुछ ने इसे टेस्टी भी बताया। एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के काम करने के लिए गुरुड़ पुराण में कोई सजा है या नहीं।' दूसरे यूजर ने कहा, 'यह जरूर पूरनपोली जैसा होगा। इसके साथ ठंडी मसालेदार सब्जियां परोसनी चाहिए।' वहीं कुछ यूजर्स तो इस तरह के फूड कॉम्बिनेशन को अपराध बताते हैं।
पहले भी गुलाब जामुन से बन चुकी है अजीब डिश
इससे पहले गुलाब जामुन को समोसे के साथ मिलाकर एक नया फूड कॉम्बिनेशन बनाया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। वीडियो में समोसे के अंदर आलू के बजाय गुलाब जामुन भरकर गर्म तेल में डालकर तल लिया गया था। आमतौर पर सभी को समोसे का स्वाद तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, जब उनमें मसालेदार आलू भरे हों न कि स्वादिष्ट मिठाई। इस अजीब डिश पर भी लोगों की गजब प्रतिक्रियाएं दी थी।