यूरोपीय संघ के डिसइंफोर्मेशन कोड से बाहर हुई ट्विटर, कमिश्नर ने कहा- छिप नहीं सकते
क्या है खबर?
ट्विटर ने गलत जानकारी के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाए गए यूरोपीय संघ (EU) के डिसइंफोर्मेशन कोड को छोड़ दिया है।
EU के इंडस्ट्री कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने इसकी जानकारी दी और कहा कि ट्विटर ने स्वैच्छिक समझौते को छोड़ा जरूर है, लेकिन उसके दायित्व बने हुए हैं। आप यहां से भाग सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते।
ब्रेटन के मुताबिक, 25, अगस्त तक डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के तहत गलत जानकारियों से लड़ना कानूनी दायित्व होगा।
सूचना
क्या है डिसइंफॉर्मेशन कोड और कौन हैं शामिल?
गलत सूचनाओं और जानकारियों से मुकाबला करने के लिए EU का 'कोड ऑफ प्रैक्टिस ऑन डिसइंफॉर्मेशन' वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टिक-टॉक जैसी लगभग 3 दर्जन कंपनियां शामिल हैं।
इसमें छोटे प्लेटफॉर्म के साथ-साथ विज्ञापनदाता, फैक्ट-चेकर्स और गैर सरकारी संगठन भी शामिल किए गए हैं।
इसमें शामिल कंपनियों ने खुद इसके नियम बनाए हैं और इनमें फैक्ट चेकर्स के साथ बेहतर सहयोग करने समेत 3 दर्जन से अधिक प्रतिज्ञाएं शामिल हैं।
ट्विटर
एलन मस्क पर कंटेंट मॉडरेशन में ढील देने का आरोप
एलन मस्क पर ट्विटर खरीदने के बाद झूठी जानकारी, सेक्सुअल अब्यूज, हिंसा फैलाने वाले कंटेंट के मॉडरेशन में ढील देने के आरोप लगे हैं। इससे प्रोपेगैंडा फैलाने वाले और गलत जानकारी शेयर करने वालों की संख्या बढ़ी है।
EU ने मस्क को कंटेंट मॉडरेशन को सुधारने के लिए कहा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, EU ने मार्च में मस्क को ट्विटर पर पोस्ट की समीक्षा करने के लिए और अधिक मॉडरेटर्स और फैक्ट-चेकर्स को नियुक्त करने को कहा था।
छंटनी
छंटनी से पड़ा कंटेंट मॉनिटरिंग पर प्रभाव
दरअसल, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसके लगभग 7,500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को नौकरी से हटा दिया था।
ट्विटर में 1,500 से कुछ अधिक कर्मचारी काम करते थे। निकाले गए लोगों में ट्विटर की ट्रस्ट और सिक्योरिटी टीम भी शामिल थी।
इसके बाद से ही नियामकों के बीच इस बात की चिंता बढ़ गई थी कि क्या ट्विटर EU के डिजिटल सर्विस एक्ट का अनुपालन कर पाएगी।
मिसइंफॉर्मेशन
मस्क को कंटेंट मॉडरेशन मजबूत करने के लिए पहले भी कहा गया
मस्क से पहले ट्विटर गलत सूचनाओं के लिए मैनुअल समीक्षा के साथ ही टूल्स का भी इस्तेमाल करती थी, लेकिन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने फैक्ट चेकिंग से जुड़े कई टूल्स का सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया।
ब्रेटन ने जनवरी में एक वीडियो कॉल पर मस्क को ट्रांसपेरेंट यूजर्स पॉलिसी को लागू करने, कंटेंट मॉडरेशन को मजबूत करने और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करने के लिए ट्विटर को बहुत काम करने की चेतावनी दी थी।
जानकारी
मस्क ने की थी ट्विटर में AI के इस्तेमाल की बात
मस्क ने मार्च में ट्वीट कर घोषणा की थी कि आने वाले महीनों में जनता के विचारों को प्रभावित करने वाले और उसे उजागर करने के लिए ट्विटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करेंगे।