एलन मस्क इन मशहूर हस्तियों के ब्लू टिक के लिए खुद देंगे पैसा
ट्विटर ने गुरुवार को लेगेसी ब्लू टिक वाले अकाउंट्स से वेरिफिकेशन बैज हटा दिया। इसके तहत कई बड़ी हस्तियों का ब्लू टिक हट गया है। हालांकि, बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन और लेखक स्टीफन किंग सहित कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेने के बाद भी उनका ब्लू टिक बना हुआ है। इस बारे में ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने बताया कि कुछ मशहूर हस्तियों के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए वह "व्यक्तिगत रूप से भुगतान" कर रहे हैं।
स्टीफन के ट्वीट से सामने आई बात
लेब्रोन और स्टीफन ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वे ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस नहीं लेंगे। इसके बाद भी इनके अकाउंट पर ब्लू टिक चर्चा में आ गया। ये बात तब सामने आई जब लेखक स्टीफन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट कहता है कि मैंने ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब कर लिया है। मैनें नहीं किया है।' इनके ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ लिखा कि आपका स्वागत है।
इन 3 लोगों के ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज देंगे मस्क
लेब्रोन ने भी कहा था कि उनका ब्लू टिक जल्द ही हट जाएगा क्योंकि वे इसके लिए पैसे नहीं देंगे। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में इस बात की पुष्टि की है कि वह अभिनेता विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के अकाउंट के ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज के लिए भुगतान कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी अपना ब्लू टिक हटाए जाने के बाद कहा था कि वह नैतिक आधार पर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेगी।
ब्लू सब्सक्रिप्शन के फीचर
मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले यह फ्री में ब्लू टिक देती थी, लेकिन अब इसके लिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स से 900 रुपये प्रति महीने का चार्ज लिया जा रहा है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा ट्वीट को एडिट करने, ट्विटर एप आइकन चेंज करने, थीम बदलने, बड़े वीडियो अपलोड करने और 280 की जगह 10,000 अक्षर का बड़ा ट्वीट करने की सुविधा मिलती है। इन्हें विज्ञापन भी कम दिखाए जाते हैं।
इन लोगों का लेगेसी ब्लू टिक हटा
भारत के राजनेताओं में राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार, मायावती, अरविंद केजरीवाल सहित कई का ब्लू टिक हटा है। फिल्मी सितारों में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार का ब्लू टिक हटा है। क्रिकेट जगत के विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा का लेगेसी ब्लू टिक हटाया गया है। किम कार्दर्शियां, पोप फ्रांसिस, डोनाल्ड ट्रंप और बिल गेट्स का भी ब्लू टिक हटा दिया गया।
एलन मस्क ने वापस लिया मीडिया को लेबल देने का फैसला
मस्क ने अपने उस फैसले को भी वापस ले लिया है, जिसके तहत ट्वीटर मीडिया कंपनियों को "स्टेट-एफिलिएट" और "गवर्नमेंट-फंडेड" का लेबल देती थी। चीन की शिन्हुआ और द ग्लोबल टाइम्स में स्टेट-एफिलिएट मीडिया का लेबल नहीं दिखा। इसके अलावा अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR), ब्रिटेन के BBC और कनाडा के CBC में भी गवर्नमेंट-फंडेड का लेबल नहीं दिखा। बता दें कि इस लेबल देने वाले फैसले का BBC सहित कई मीडिया कंपनियों ने विरोध किया था।