Page Loader
ट्विटर ने सरकार द्वारा वित्त पोषित मीडिया कंपनियों को लेबल देने का फैसला लिया वापस
ट्विटर ने BBC सहित कुछ अन्य कंपनियों के अकाउंट से लेबल हटा दिया है

ट्विटर ने सरकार द्वारा वित्त पोषित मीडिया कंपनियों को लेबल देने का फैसला लिया वापस

Apr 21, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विटर ने प्लेटफॉर्म पर सरकार द्वारा वित्त पोषित या किसी भी सरकार से जुड़े मीडिया कंपनियों को लेबल देने का फैसला वापस ले लिया है। अपने इस फैसले के साथ कंपनी ने दुनियाभर के अलग-अलग सरकारों द्वारा वित्त पोषित मीडिया कंपनियों के अकाउंट से लेबल को हटाना शुरू भी कर दिया है। ट्विटर ने सरकार समर्थित मीडिया कंपनियों के लिए प्लेटफॉर्म की नीतियों को बताने वाला एक पेज भी हटा दिया है।

प्रभावित अकाउंट

इन बड़ी मीडिया कंपनियों के अकाउंट से हटा लेबल 

ट्विटर ने बीते दिन सरकार समर्थित या वित्त पोषित मीडिया कंपनियों के अकाउंट से लेबल हटाते हुए चीन के शिन्हुआ, ग्लोबल टाइम्स, और रूस के RT से लेबल हटा दिया। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने चीन और रूस स्थित कुछ मीडिया संस्थानों के अलावा अमेरिका में नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR), यूनाइटेड किंगडम (UK) में BBC और कनाडा के CBC सहित कुछ अन्य सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित पश्चिमी आउटलेट से लेबल हटा दिया है।