ट्विटर पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को देना होगा वेरिफिकेशन चार्ज
एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इसकी कमाई बढ़ाने के लिए मोनेटाइजेशन के कई तरीके अपना रहे हैं। इसमें वेरिफिकेशन, API एक्सेस के लिए चार्ज लेना आदि शामिल है। ट्विटर अब एक और नई योजना लाई है। इसके तहत अब ट्विटर पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को भी वेरिफिकेशन के लिए चार्ज देना होगा या फिर विज्ञापन के लिए तय किए गए न्यूनतम मासिक खर्च का भुगतान करना होगा। ये जानकारी ट्विटर ने इसी हफ्ते विज्ञापनदाताओं को दिया है।
वेरिफिकेशन के लिए कंपनियों और ब्रांड को देना होगा इतना चार्ज
कंपनियों और ब्रांड के लिए ट्विटर की तरफ से 'वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन' सर्विस दी जाती है। इसके लिए कंपनियों को 82,300 रुपये प्रति माह चार्ज देना होगा। कंपनी के मुख्य अकाउंट्स से जुड़े अन्य अकाउंट्स के वेरिफिकेशन के लिए प्रति अकाउंट 4,120 रुपये प्रति माह अलग से चार्ज लगेगा। इस सर्विस के तहत कंपनी के ट्विटर अकाउंट में गोल्डन रंग के चेकमार्क के साथ ब्रांड का लोगो भी दिखेगा। लोगो पर क्लिक कर पेरेंट कंपनी के हैंडल पर पहुंच सकेंगे।
इन 3 लोगों के ब्लू टिक का चार्ज देते हैं मस्क
ट्विटर ने बीते गुरुवार को लेगेसी ब्लू टिक भी हटा दिया है। इससे विश्वर की कई हस्तियों का ब्लू टिक भी हट गया। अब सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले लोगों के अकाउंट में ही ब्लू टिक बचा है। ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बनाए जाने का कई लोगों ने विरोध भी किया। इनमें से विलियम शैटनर सहित 3 वो लोग भी हैं, जिनके ब्लू टिक के लिए मस्क खुद भुगतान कर रहे हैं।
ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज
एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज 900 रुपये प्रति महीना और वेब के लिए 650 रुपये प्रति महीना है। इनका वार्षिक प्लान भी है। सामान्य ट्विटर यूजर्स के मुकाबले, ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को कई अन्य फीचर्स दिए जाते हैं। ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए। ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने से पहले ध्यान रखना होगा कि हाल-फिलहाल में अकाउंट नाम और हैंडल में बदलाव न हुआ हो।
5 प्रतिशत से भी कम लोगों ने लिया ब्लू सब्सक्रिप्शन - डेवलपर
ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को लेकर बर्लिन स्थित एक डेवलपर ट्रैविस ब्राउन के ट्वीट के आंकड़ों को देखें तो लेगेसी वेरिफाइड यूजर्स में से 5 प्रतिशत से भी कम यूजर्स ने ट्विटर ब्लू की सर्विस ली है। ट्रैविस के ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने अप्रैल में 4 लाख से अधिक लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स में ब्लू सर्विस वाले 19,469 अकाउंट देखे थे। अब एक दिन पहले ब्लू सर्विस वाले 28 अकाउंट्स और बढ़े हैं। इनकी संख्या अब 19,497 हो गई है।