
क्रिप्टो पर दिखा ट्रंप की टैरिफ नीति का असर, बिटकॉइन की कीमत 7 प्रतिशत हुई कम
क्या है खबर?
अमेरिका की टैरिफ यानी आयात कर नीति के चलते आज (7 अप्रैल) क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
एशियाई बाजार आज खुलते ही निवेशकों ने भारी मात्रा में क्रिप्टो बेचे, जिससे बिटकॉइन की कीमत 7 प्रतिशत गिरकर करीब 77,000 डॉलर (लगभग 66 लाख रुपये) हो गई।
इथेरियम की कीमत भी घटकर 1,538 पर आ गई, जिसे बाजार में डर और बेचैनी का संकेत माना जा रहा है।
कीमत
मार्केट वैल्यू और ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट
कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार, 7 अप्रैल को पूरी क्रिप्टोकरेंसी की कुल कीमत 2.5 लाख अरब डॉलर (लगभग 21.40 लाख अरब रुपये) रही, जो 24 घंटे में 6.59 प्रतिशत कम हो गई।
इस दौरान ट्रेडिंग यानी खरीद-बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 101.84 अरब डॉलर (लगभग 8,600 अरब रुपये) हो गया, जिसमें डीफाई का योगदान करीब 6 अरब डॉलर (लगभग 500 अरब रुपये) रहा।
अब स्थिर कॉइनों का कारोबार अरब 95.57 अरब डॉलर (लगभग 8,100 अरब रुपये) तक पहुंच गया।
अन्य कॉइन
बिटकॉइन और अन्य कॉइनों की ताजा स्थिति
सुबह 07:00 बजे बिटकॉइन थोड़ा बढ़ा और 78,938 डॉलर पर पहुंचा, लेकिन फिर भी यह बीते दिन से 5.69 प्रतिशत नीचे रहा।
इथेरियम की कीमत 1,590.06 डॉलर रही, जो एक दिन में 12.10 प्रतिशत गिरी। सोलाना 106.53 डॉलर पर रहा, जिसमें 11.44 प्रतिशत की गिरावट आई।
टेथर की कीमत 0.9994 डॉलर रही, पर उसका ट्रेडिंग वॉल्यूम सबसे ज्यादा 82.48 अरब डॉलर तक पहुंच गया क्योंकि लोग इससे दूसरे कॉइन खरीदते हैं।
राय
विशेषज्ञों ने क्या कहा इस गिरावट पर?
ब्लूमबर्ग के अनुसार, क्रिप्टो एक्सपर्ट सीन मैकनल्टी ने कहा है कि अभी भी बाजार में दबाव बना हुआ है और आगे भी दिक्कत हो सकती है।
उनके अनुसार बिटकॉइन के लिए 75,000 डॉलर और इथेरियम के लिए 1,500 डॉलर का स्तर अहम है।
पैनटेरा कैपिटल के कॉस्मो जियांग ने कहा कि यह गिरावट टैरिफ के कारण हुई है, न कि किसी गंभीर आर्थिक समस्या से, और इसे कभी भी बदला जा सकता है।