शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी मामूली गिरावट, सोना-चांदी भी हुए सस्ते
आज (7 नवंबर) को शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 16.29 अंक (0.03 प्रतिशत) गिरकर 64,942 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी गिरावट के साथ 5.05 अंक गिरकर 19,406 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी बैंक हरे निशान के साथ 118.5 अंक बढ़कर 43,737 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 की बात करें तो यह 112.7 अंक (0.28 प्रतिशत) बढ़कर 40,049 अंक पर बंद हुआ। आइये पूरी खबर जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में 7 नवंबर को ट्रेंट (8.54%), हिंदपेट्रो (6.31%), एल्केम लैब (5.28%), IOC (5.10%), हिंदुस्तान एयरॉन (4.26%), इंडियाबुल्स हाउसिंग (3.78%), अरबिंदो फर्म (3.29%), ICICI प्रूडेंशिया (3.09%), MCX इंडिया (2.24%), फेडरल बैंक (2.22%), इप्सा लैब्स (2.22%) और वोडाफोन आइडिया (2.21%) आदि शामिल रहे। मेट्रोपॉलिस, गोदरेज प्रॉपर्टी, ओबेरॉय रियलटी, अतुल और GNFC आदि टॉप लूजर रहे। इनमें क्रमश: 3.32 प्रतिशत, 3.23 प्रतिशत, 2.78 प्रतिशत, 2.78 प्रतिशत और 2.64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट की स्थिति
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 296.43 अंक घटकर 17,670 पर रहा। निक्केई 436.66 अंक घटकर 32,271 पर पहुंचा। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 15.39 अंक बढ़कर 13,493 पर पहुंच गया।
सोने-चांदी की भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन से पहले उतार-चढ़ाव जारी है। सोना और चांदी दोनों की कीमत घटने के बाद भी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो से अधिक है। आज 24 कैरेट वाले सोने का भाव घटकर 60,772 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की बात करें तो यह 71,286 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर उपलब्ध है। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.24 रुपये पर पहुंचा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत घटकर लगभग 7,000 रुपये प्रति बैरल से कम है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी समय से स्थिर हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुबंई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर रही। आप फोन से RSP और शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जान सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 29,04,935 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से 0.55 प्रतिशत कम है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 0.26 प्रतिशत घटकर 1,56,703 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 83.26 रुपये और BNB 20,732 रुपये (2.34 प्रतिशत बढ़कर) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से 3.40 प्रतिशत बढ़कर 6.17 रुपये पर कारोबार कर रहा है।