
शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 3,000 से अधिक अंक टूटकर 72,000 अंकों के नीचे पहुंचा
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 3,000 से अधिक अंक टूटकर 72,000 के नीचे आ गया। निफ्टी भी 1,000 अंकों से ज्यादा गिरकर 21,800 के करीब पहुंच गया।
भारतीय बाजारों के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी आज पहले कारोबारी दिन काफी गिरावट रही। अमेरिका की टैरिफ नीतियों से निवेशकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है और लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है।
वजह
टैरिफ विवाद से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट
दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट की पहली बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता टैरिफ विवाद है।
अमेरिका ने चीन से आने वाले कई सामानों पर आयात शुल्क बढ़ा दिए हैं, जिससे वैश्विक व्यापार पर असर पड़ा है। इसके कारण निवेशकों में डर बढ़ा है और उन्होंने जोखिम लेने से बचना शुरू कर दिया है।
इस तनाव का सीधा असर एशियाई और भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।
वजह
ये भी है गिरावट की वजह
शेयर बाजारों में गिरावट की दूसरी बड़ी वजह वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों को लेकर बनी अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी है।
निवेशकों को डर है कि आने वाले समय में महंगाई और आर्थिक सुस्ती बढ़ सकती है। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है, जिससे जोखिम से बचने की भावना और तेज हुई है।
यही कारण है कि दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का माहौल बन गया है और शेयर लगातार टूट रहे हैं।