
मणिपुर में अब तक का सबसे बड़ा छापा, 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद
क्या है खबर?
मणिपुर में रुक-रुककर जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों ने मिलकर एक बड़े अभियान को अंजाम दिया है, जिसमें 1,000 से अधिक हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। संयुक्त अभियान में मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स शामिल थे, जिन्होंने ग्रेनेड, AK सीरीज, इंसास राइफल, पिस्तौल समेत 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद किया है। इसे मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।
छापा
ये सामान हुआ बरामद?
सुरक्षा बलों ने इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिले के इलाकों में छापामार अभियान चलाया था। इसमें AK सीरीज की पांच बंदूक, तीन इंसास, 16 SLR, पांच 303 राइफल, 19 पिस्तौल, दो काबैन, नौ राइफल, 16 SBBL, दो दंगा विरोधी बंदूक, एक JVPC, एक DBBL, छह बोल्ट एक्शन गन और एक 2 इंच का मोर्टार शामिल है। 974 गोला-बारूद में भी घातक विस्फोटक शामिल हैं। साथ ही 41 मिश्रित पत्रिकाएं और 6 वायरलेस हैंडसेट मिले हैं।
ट्विटर पोस्ट
मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद
PRESS NOTE
— Manipur Police (@manipur_police) July 15, 2025
Imphal, 15th July 2025
Subject: Major Recovery of Arms and Ammunition by Manipur Police and Security Forces
In another significant step towards restoring peace and security in Manipur, a successful operation was conducted in the early hours of 15 July 2025 by… pic.twitter.com/UrynOoNbw8