Page Loader
मणिपुर में अब तक का सबसे बड़ा छापा, 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद
मणिपुर में संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया (तस्वीर: एक्स/@manipurpolice)

मणिपुर में अब तक का सबसे बड़ा छापा, 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2025
04:20 pm

क्या है खबर?

मणिपुर में रुक-रुककर जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों ने मिलकर एक बड़े अभियान को अंजाम दिया है, जिसमें 1,000 से अधिक हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। संयुक्त अभियान में मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स शामिल थे, जिन्होंने ग्रेनेड, AK सीरीज, इंसास राइफल, पिस्तौल समेत 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद किया है। इसे मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।

छापा

ये सामान हुआ बरामद?

सुरक्षा बलों ने इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिले के इलाकों में छापामार अभियान चलाया था। इसमें AK सीरीज की पांच बंदूक, तीन इंसास, 16 SLR, पांच 303 राइफल, 19 पिस्तौल, दो काबैन, नौ राइफल, 16 SBBL, दो दंगा विरोधी बंदूक, एक JVPC, एक DBBL, छह बोल्ट एक्शन गन और एक 2 इंच का मोर्टार शामिल है। 974 गोला-बारूद में भी घातक विस्फोटक शामिल हैं। साथ ही 41 मिश्रित पत्रिकाएं और 6 वायरलेस हैंडसेट मिले हैं।

ट्विटर पोस्ट

मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद