एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन हुए आमने-सामने, जानिए क्या रही वजह
क्या है खबर?
टेस्ला के मालिक एलन मस्क और OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन आमने-सामने हो गए हैं।
स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट को लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहस छिड़ गई।
इस प्रोजेक्ट के तहत OpenAI, ओरेकल और सॉफ्टबैंक मिलकर AI को बढ़ावा देने के लिए डाटा सेंटर और बिजली उत्पादन प्लांट लगाएंगे।
इस पर 50,000 करोड़ डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे और इसका अनावरण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है।
आरोप
मस्क ने प्रोजेक्ट काे लेकर कही यह बात
सरकारी लागत में कटौती की पहल पर ट्रंप सलाह देते हुए मस्क ने खुले तौर पर स्टारगेट प्रोजेक्ट की फंडिंग पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, 'वास्तव में उनके पास पैसा नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, "सॉफ्टबैंक ने 10 अरब डॉलर से भी कम राशि सुरक्षित रखी है। सॉफ्टबैंक ने 1,000 करोड़ डॉलर से कम की रकम सुरक्षित कर ली है। मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है।"
पलटवार
ऑल्टमैन ने किया पलटवार
मस्क के सॉफ्टबैंक के पास पूंजी की कमी वाले बयान पलटवार करते हुए सैम ऑल्टमैन ने कहा, "गलत जानकारी और आप ये निश्चित रूप से जानते हैं।"
उन्होंने टेक्सास में निर्माणाधीन परियोजना की पहली साइट देखने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा "मुझे एहसास है कि जो देश के लिए अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों की इच्छा के अनुरूप नहीं होता, लेकिन आपको जो नई जिम्मेदारी मिली है उससे मुझे उम्मीद है कि आप अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।"
प्रतिद्वंद्वता
इस कारण बढ़ रहा टकराव
OpenAI की तरह मस्क की XAI भी अपने AI सिस्टम को विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचे की तलाश में है।
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि मस्क की कंपनी ने मेम्फिस में अपने एकल डाटा सेंटर पर 12 अरब डॉलर खर्च किए हैं और अरबों डॉलर और खर्च कर सकती है।
पिछले साल OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद से ही मस्क और ऑल्टमैन की कंपनी टकराव दिख रहा है।