बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में भेंट किया सुनहरा पेजर, क्या है कारण?
क्या है खबर?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खास उपहार दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर पहले विदेशी मेहमान के तौर पर व्हाइट हाउस पहुंचे नेतन्याहू ने उन्हें एक चमचमाता हुआ सुनहरा पेजर और एक रेगुलर पेजर भेंट किया है।
ट्रंप ने इस असामान्य भेंट के लिए धन्यवाद दिया। है। इस दौरान ट्रंप ने इजराइली नेता से कहा, "यह एक शानदार ऑपरेशन था।"
उपहार
ट्रंप ने तस्वीर भेंट की
नेतन्याहू के उपहार के बदले ट्रंप ने उनको यात्रा के दौरान की एक तस्वीर भेंट की, जिस पर लिखा था, "महान नेता बीबी।"
बता दें कि नेतन्याहू और ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में गाजा युद्ध विराम समझौते और मध्य पूर्व के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी पर कब्जा करने और उसका विकास करने की कसम खाई है।
नेतन्याहू ने ट्रंप को इजरायल का महान दोस्त बताया था।
घटना
नेतन्याहू ने क्यों दिया पेजर?
अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद लेबनान भी युद्ध में कूद गया और ईरान समर्थित उसके सशस्त्र हिजबुल्लाह लड़ाकों ने जंग छेड़ी।
इस बीच पिछले साल सितंबर में लेबनान में हिज़्बुल्लाह सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हज़ारों पेजर एक साथ फट गए, जिससे दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।
इसके एक दिन बाद, सैकड़ों वॉकी-टॉकी भी फटे, जिसमें कई लोग मारे गए। इसका सीधा आरोप इजरायल पर लगा।