एक्स पर शुरू हुआ वीडियो टैब, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने एक समर्पित वीडियो टैब पेश किया है, जो आपको रील प्रारूप में वीडियो देखने की सुविधा देता है।
इसे बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिक-टॉक को अमेरिका में बैन किए जाने के बाद शुरू किया गया है।
यह टैब वीडियो और लाइव इवेंट का त्वरित एक्सेस प्रदान करता है। यह एक्स को इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिक-टॉक जैसे ऐप्स को टक्कर देने के लिए लाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो टैब ऐसे करेगा काम
you better not be making a dedicated video tab when I get home
— X (@X) January 20, 2025
me: pic.twitter.com/ZbmLBmSbDp
खासियत
नए फीचर से मिलेगी क्या सुविधा?
एक्स के वीडियो टैब का यूजर इंटरफेस वर्टीकल लेआउट में दाईं ओर के बजाय वीडियो के नीचे लाइक, कमेंट, शेयर, रीपोस्ट और मोर के साथ अलग दिखता है। यह डिजाइन विकल्प एक्स की शैली के अनुरूप है।
यूजर रियल टाइम में रिकमेंडेशन वीडियो की वैयक्तिकृत फीड ब्राउज कर सकते हैं, जिसमें मनोरंजन, समाचार, खेल आदि शामिल हैं।
फिलहाल, इसे केवल अमेरिका में शुरू किया है और इस साल के अंत में अन्य देशों में भी चालू हो सकता है।