
विनीत कुमार सिंह की नई वेब सीरीज 'रंगीन' का ऐलान, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अभिनेता विनीत कुमार सिंह को पिछली बार फिल्म 'जाट' में देखा गया था, जिसमें वह सनी देओल से भिड़ते नजर आए। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इससे पहले विनीत फिल्म 'छावा' में नजर आए थे, जिसके हीरो विक्की कौशल थे। इस फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। अब विनीत ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'रंगीन' है।
रंगीन
रिलीज तारीख से उठा पर्दा
इस सीरीज में धोखे और बदले की कहानी देखने को मिलेगी। 'रंगीन' से विनीत की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। 'रंगीन' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज को आप 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज के निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है, जिन्हें 'चंदू चैंपियन', '83' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
real eyes realize real lies 👀#RangeenOnPrime, New Series, July 25 @vineetkumar_s @rajshriartist @taaruk #AmirRizvi @AmardeepGalsin @Pranjaldua #KopalNaithani #KabirKhan @bluemagicmumbai pic.twitter.com/EWr9hL8YrF
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 15, 2025