Page Loader
कई तकनीकी स्टार्टअप 2027 तक लाएंगी IPO, जानिए कितनी राशि जुटाने की योजना 
फ्लिपकार्ट भी IPO लाने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: एक्स/@Flipkart)

कई तकनीकी स्टार्टअप 2027 तक लाएंगी IPO, जानिए कितनी राशि जुटाने की योजना 

Apr 02, 2025
04:28 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में 2027 तक 3 दर्जन से अधिक तकनीकी स्टार्टअप आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की तैयारी कर रही हैं। इन IPO का संयुक्त मूल्यांकन 100 अरब डॉलर (करीब 8,546 अरब रुपये) होगा। इससे भारत के स्टॉक बाजार में उछाल आने का संकेत हैं। इनमें वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट, भुगतान फर्म फोनपे और ओयो होटल्स शामिल हैं, जो पिछले साल शेयर बिक्री में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार भारत में सूचीबद्ध होना चाहती हैं।

दावा 

रेनमेकर ने किया यह दावा 

घरेलू निवेश बैंक रेनमेकर ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPO लाने की तैयारी करने वाली अधिकांश कंपनियां तेजी से विकास और लाभप्रदाता के बीच संतुलन बनाने में सक्षम रही हैं। कंपनियां अब 2021 और 2022 की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं, जब भारत के तेजी से बढ़ते पूंजी बाजारों पर कब्जा करने वाली कई स्टार्टअप उच्च मूल्यांकन पर सूचीबद्ध होने के बाद धराशायी हो गई थी। पेटीएम को IPO के बाद से लगभग 63 फीसदी नुकसान हुआ है।

वित्तीय स्थिति 

ऐसी है IPO लाने वाली कंपनियों की वित्तीय स्थिति 

रेनमेकर के प्रबंध भागीदार कश्यप चंचानी ने एक साक्षात्कार में कहा, "अगले 2 सालों में सूचीबद्ध होने वाली स्टार्टअप्स की वित्तीय स्थिति पहले सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों की तुलना में बेहतर है।" उन्होंने कहा, "इनमें से दो-तिहाई फर्म पहले से ही लाभ में हैं और वे पारदर्शिता के मामले में भी बेहतर काम कर रही हैं।" रेनमेकर के ग्राहकों में ओयो और स्विगी शामिल हैं और इसे फर्म को फंड जुटाने के सौदों में से एक हिस्सा मिलता है।