
स्विगी 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स को देगी नौकरी, 2030 तक पूरा करेगी लक्ष्य
क्या है खबर?
स्विगी ने बीते दिन (25 दिसंबर) बताया कि 2030 तक 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स जोड़ने की योजना बनाई है।
इसके लिए कंपनी ने महिला कार्यबल पर विशेष ध्यान देने के साथ डिलीवरी भागीदारों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने के लिए NSE के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला डिलीवरी पार्टनर्स को वित्तीय शिक्षा और उनके वित्तीय कल्याण के लिए जागरूक करना है।
समझौता
स्विगी ने समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर
स्विगी ने बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें स्विगी के प्रबंधन निदेशक (MD) और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CEO) श्रीहर्ष मजेटी, NSE के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मौजूद थीं।
कार्यक्रम के दौरान, 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डर पूरे करने वाली 10 महिला डिलीवरी अधिकारियों को 11,000 रुपये का चेक दिया गया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
स्विगी के CEO मजेटी ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य महिला डिलीवरी पार्टनर्स को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना है।
कार्यक्रम में SEBI से प्रमाणित प्रशिक्षकों के नेतृत्व में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बजट, निवेश, ऋण प्रबंधन और पूंजी बाजारों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह कदम 2030 तक महिला डिलीवरी पार्टनर्स की संख्या बढ़ाकर 1 लाख तक पहुंचाने के लक्ष्य को सपोर्ट करता है।