LOADING...
ब्लिंकिट से 10 मिनट में बुला सकेंगे एंबुलेंस, शुरू हुई सेवा
ब्लिंकिट से 10 मिनट में बुला सकेंगे एंबुलेंस (तस्वीर: एक्स/@albinder)

ब्लिंकिट से 10 मिनट में बुला सकेंगे एंबुलेंस, शुरू हुई सेवा

Jan 02, 2025
06:21 pm

क्या है खबर?

जोमैटो के स्वामित्व वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसके तहत 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस को बुलाया जा सकेगा। यह सेवा शहरी आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने आज (2 जनवरी) एक्स पर पोस्ट करके इस सेवा की घोषणा की, जिसमें पहले 5 एंबुलेंस को काम पर लगाया गया है।

उपलब्धता

कहां उपलब्ध है यह सेवा?

ब्लिंकिट की नई एंबुलेंस सेवा वर्तमान में केवल गुरूग्राम में ही उपलब्ध है, जहां पहले 5 एंबुलेंस सड़कों पर उतरी हैं। उपयोगकर्ता @letsblinkit ऐप के माध्यम से आसानी से एंबुलेंस बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि जैसे-जैसे सेवा का विस्तार होगा, यह अन्य प्रमुख शहरों में भी उपलब्ध होगी। इस कदम से शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सहायता का पहुंचना और भी त्वरित हो जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ढींडसा का पोस्ट

सुविधा

आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण से लैस होंगी एंबुलेंस

इस सेवा के तहत, प्रत्येक एंबुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, AED, स्ट्रेचर और आपातकालीन दवाइयां उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, प्रत्येक वाहन में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक, सहायक और चालक की टीम होगी, ताकि आपात स्थिति के दौरान उच्चतम स्तर की देखभाल प्रदान की जा सके। यह सुविधा त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे बीमार लोगों को समय से इलाज मिल सकेगा।

किफायती

किफायती है यह सेवा

ब्लिंकिट की एंबुलेंस सेवा एक गैर-लाभकारी मॉडल पर आधारित है, जिससे यह ग्राहकों के लिए किफायती होगी और बहुत सामान्य वर्ग के लोग भी इसका उपयोग कर सकेंगे। इस सेवा को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें। कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को जल्दी और सही आपातकालीन चिकित्सा सहायता मिले, चाहे वह किसी भी आर्थिक स्थिति में हो।

अपील

समय पर मदद से जान बचाने की अपील

ढींडसा ने नागरिकों से अपील की कि वे एंबुलेंस को रास्ता दें, क्योंकि समय पर पहुंचने से जान बचाई जा सकती है। उन्होंने इस सुविधा की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे शहरी आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को त्वरित मदद मिल सकेगी। यह कदम समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा। ब्लिंकिट की योजना इस सेवा का विस्तार अगले 2 वर्षों में देश के प्रमुख शहरों तक करने की है।