AI से नौकरी का नकली विज्ञापन बना रहे जालसाज, जानें ऐसी ठगी से कैसे बचें
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ने से बहुत से लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि उनकी नौकरी पर खतरा है।
इस बीच नौकरी की तलाश में लगे लोगों की जानकारी चुराने और उनसे ठगी करने के लिए साइबर जालसाज AI का उपयोग करके नकली नौकरी का विज्ञापन बना रहे हैं।
आइडेंटिटी थेफ्ट रिसोर्स सेंटर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में नौकरी घोटालों के मामलों में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ठगी
कैसे ठगी कर रहें जालसाज?
AI का उपयोग करके ठगी करने के लिए जालसाज किसी नामी कंपनी के नाम पर नौकरी का विज्ञापन निकलते हैं और आवेदनकर्ता के संवेदनशील और महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करते हैं।
अधिक मात्रा में जानकारी हासिल करने के लिए जालसाज उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं और AI की मदद से ही उनका इंटरव्यू भी लेते हैं। बाद में आवेदनकर्ता की जानकारी का उपयोग कर उनसे ठगी करने की कोशिश करते हैं।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए कभी भी नौकरी का आवेदन संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय पर जाकर ही करें।
कभी भी किसी नौकरी का आवेदन करने से पहले संबंधित कंपनी की विश्वसनीयता के बारे में पड़ताल जरूर करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से बचें। नौकरी ढूंढने के लिए अपने भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।