
टेस्ला काे लुभाने के लिए तमिलनाडु सरकार कर रही हर प्रयास, EV प्लांट लगाने की योजना
क्या है खबर?
टेस्ला को अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण तमिलनाडु में लगाने के लिए आकर्षित करने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।
राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने बताया कि प्रदेश को EV निर्माण के केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।
ब्लूमबर्ग ने उनके हवाले से कहा, "तमिलनाडु सभी कंपनियों से EV निर्माण के सभी अवसरों के लिए प्रयास करेगा।"
राजा ने आगे कहा कि राज्य में सर्वश्रेष्ठ EV नीति और पारिस्थितिकी तंत्र है।
अन्य राज्य
ये राज्य भी कर रहे हैं प्रयास
तमिलनाडु को 'भारत का डेट्रॉइट' कहा जाता है क्योंकि यहां कई कार निर्माता कंपनियों- BMW, हुंडई मोटर कंपनी, निसान और रेनो से लेकर कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के प्लांट स्थित हैं।
तमिलनाडु के अलावा तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक भी टेस्ला को अपने राज्य में लाने की दौड़ में है।
बता दें, अमेरिकी EV दिग्गज भारत में अपनी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है और यहां प्लांट लगाने के लिए साइट की तलाश कर रही है।
दौरा
भारत के दौरे पर आएंगे एलन मस्क
टेस्ला भारत में अपना परिचालन स्थापित करने के लिए एक स्थानीय भागीदार की भी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी देश में प्लांट निर्माण के लिए संभावित संयुक्त उद्यम के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रही है।
बता दें, भारत में एंट्री को लेकर कंपनी के प्रमुख एलन मस्क इस महीने के अंत तक भारत के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।