OpenAI कर रही 'स्ट्रॉबेरी' प्रोजक्ट पर काम, बढ़ेगी AI मॉडल की तर्क क्षमता
क्या है खबर?
ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल के लिए एक नए दृष्टिकोण पर काम कर रही है।
इस प्रोजेक्ट को 'स्ट्रॉबेरी' नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
माइक्रोसॉफ्ट समर्थित स्टार्टअप OpenAI इस प्रोजेक्ट के जरिए यह दिखाने की दौड़ में है कि उसके द्वारा पेश किए जाने वाले मॉडल उन्नत तर्क क्षमताएं प्रदान करने में सक्षम हैं।
गहन शोध
गहन शोध के लिए भी तैयार होगा AI
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अुनसार, OpenAI के टीमें जिस स्ट्रॉबेरी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, उसका उद्देश्य कंपनी के AI को प्रश्नों के उत्तर पैदा करने में अधिक सक्षम बनाना है।
साथ ही कंपनी इसको इतना 'समझदार' बनाना चाहती है कि यह इंसानों की तरह सोच सके और वे काम कर सके जो वर्त्तमान मॉडल नहीं कर सकता।
एक दर्जन से अधिक AI शोधकर्ताओं के अनुसार, यह कुछ ऐसा है, जो आज तक AI मॉडल में इस्तेमाल नहीं हुआ।
बयान
कंपनी ने कहा- निरंतर प्रयास से तर्क क्षमता में होगा सुधार
OpenAI के प्रवक्ता ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे AI मॉडल दुनिया को हमारी तरह ही देखें और समझें। नई AI क्षमताओं पर निरंतर शोध उद्योग में एक आम बात है। ये सिस्टम समय के साथ तर्क में सुधार करेंगे।"
OpenAI को उम्मीद है कि यह नवाचार उसके AI मॉडल की तर्क क्षमताओं में महत्त्वपूर्ण सुधार करेगा।
इसको लेकर शोधकर्ताओं का कहना है कि मानव या सुपर-मानव-स्तर की बुद्धिमत्ता प्राप्त करने के लिए AI के लिए तर्क महत्वपूर्ण है।