ऐपल समेत इन बड़ी कंपनियों ने यूट्यूब से अपने AI मॉडल को दी ट्रेनिंग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ने के कारण दुनिया की अलग-अलग कंपनियां अपना AI मॉडल विकसित कर रही हैं। प्रूफ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कुछ सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अपने AI मॉडल को एक ऐसे डाटासेट पर प्रशिक्षित किया, जिसमें बिना अनुमति के 1.73 लाख से अधिक यूट्यूब वीडियो की कॉपी शामिल थीं। एल्युथर AI नामक एक गैर-लाभकारी कंपनी के डाटासेट में 48,000 से अधिक चैनलों के यूट्यूब वीडियो की कॉपियां हैं।
इन कंपनियों ने किया यूट्यूब वीडियो का उपयोग
रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब वीडियो के इस डाटासेट का उपयोग ऐपल, एनवीडिया और एंथ्रोपिक सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों ने अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए किया है। यह तकनीक काफी हद तक बिना उनकी सहमति या मुआवजे के क्रिएटर्स से लिए गए डाटा के आधार पर बनाई गई है। अभी तक, AI कंपनियां अपने मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले डाटा के बारे में पारदर्शी नहीं रही हैं।
यूट्यूब के नियमों का उल्लंघन
कुछ समय पहले ही यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नील मोहन ने कहा था कि AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब के डाटा का उपयोग करने वाली कंपनियां प्लेटफॉर्म की शर्तों और सेवा का उल्लंघन करेंगी। अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचई ने भी कहा है कि अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब से डाटा का इस्तेमाल करने वाली कंपनियां प्लेटफॉर्म की सेवा शर्तों का उल्लंघन करेंगी।