
तमिलनाडु: नीलगिरि में हाथी ने पर्यटकों के वाहन को दौड़ाया, बाल-बाल बचे; देखें वीडियो
क्या है खबर?
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक हाथी ने पर्यटकों को दौड़ा लिया।
वीडियो में दिख रहा है कि जंगल के बीच में पर्यटकों की जीप हाथियों को देखने के लिए रुकती है, तभी 2 हाथी सड़क से गुजरते हैं, जिनमें से एक तेजी से उनकी जीप की तरफ दौड़ता है।
जीप के चालक ने तुरंत वाहन को आगे बढ़ा लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।
वन्य जीव
कर्नाटक में सेल्फी लेने से नाराज हाथी ने दौड़ाया था
ऐसा ही एक और मामला फरवरी में सामने आया था, जिसमें कर्नाटक के चामराजनगर में मुथुंगा के पास बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में एक हाथी ने 2 पर्यटकों को सेल्फी लेने के दौरान दौड़ा लिया था।
उस दौरान सामने आए वीडियो में एक पर्यटक सड़क पर दौड़ते समय गिर गया था, तब हाथी ने अपने पैरों से उस पर हमला किया था। हालांकि, उसी समय सड़क से दूसरा वाहन गुजरा, जिससे हाथी का ध्यान भटक गया और पर्यटक बच गया था।
ट्विटर पोस्ट
हाथी ने पर्यटक को दौड़ाया
VIDEO | Elephants chase tourist vehicles in #Mudumalai National Park in Nilgiris District of #TamilNadu.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/6NkxetArFq