आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता आईवूमी ने जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 3kWh बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 170 किलोमीटर तक दौड़ सकेगा। यह स्कूटर सबसे पहले महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू होने की संभावना है। इस पर EV निर्माता 5 साल की बैटरी वारंटी भी दे रही है।
इन फीचर्स से लैस है जीत X ZE
जीत X ZE के नए वेरिएंट को ERW1 स्टील ट्यूब से निर्मित अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें अत्याधुनिक स्मार्ट स्पीडोमीटर दिया गया है, जिससे राइडर्स मोबाइल ऐप के माध्यम से नेविगेशन, कनेक्टिविटी और रियल टाइम बैटरी चार्जिंग की स्थिति का पता लगा सकते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्प्रिंग लोड यूनिट दी है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ ABS, ESC और रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक शामिल है।
इतनी है इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
आईवूमी जीत X ZE का नया वेरिएंट 3kWh बैटरी के साथ 63 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह 3 राइडिंग मोड्स- इको, राइडर और स्पीड के साथ आता है। इन मोड्स में क्रमशः 170 किलोमीटर, 140 किलोमीटर और 130 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 99,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने 85 किलोमीटर की रेंज वाला S1 लाइट स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 54,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।