राकेश झुनझुनवाला के पास कितनी संपत्ति थी और उन्होंने किस-किस कंपनी के शेयर खरीद रखे थे?
क्या है खबर?
भारत के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग 6:45 बजे उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आइए आपको बताते हैं कि उनकी संपत्ति कितनी थी और उन्होंने किन-किन संपत्तियों में निवेश किया हुआ था।
शुरूआत
5,000 रुपये के निवेश के साथ शेयर बाजार में आए झुनझुनवाला
एक मध्यवर्गीय परिवार से जन्मे झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये के निवेश के साथ अपने शेयर बाजार करियर की शुरूआत की थी।
उन्होंने अपना पहला बड़ा मुनाफा 1986 में कमाया। तब उन्होंने मात्र 43 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदे थे और तीन महीने में ही एक शेयर की कीमत बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गई।
इस तरह उन्होंने तीन गुना मुनाफा कमाया और फिर अगले तीन साल में 20-25 लाख रुपये कमाए।
सफर
झुनझुनवाला ने जिस भी शेयर पर हाथ रखा, वह ऊपर बढ़ा
इसके बाद झुनझुनवाला ने जिस भी शेयर पर हाथ रखा, वह ऊपर ही बढ़ता गया। एक जमाने में उन्हें हर्षत मेहता के साथ 'शेयर बाजार के बिग बुल' के तौर पर जाना जाता था, हालांकि मेहता के उलट झुनझुनवाला ने केवल कानूनी तरीकों से ही अपना निवेश बढ़ाया।
लोगों पर उनका प्रभाव ऐसा था कि जिस भी शेयर में वह निवेश करते थे, उसकी कीमत बढ़ने लगती थी और जिस भी शेयर से वह पैसे निकालते, उसकी कीमत गिर जाती।
कुल संपत्ति
झुनझुनवाला की कुल संपत्ति कितनी?
मौजूदा समय पर राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर (लगभग 438 अरब रुपये) थी और वह फॉर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल रह चुके हैं। फॉर्ब्स की 2022 की सूची में वह 438वें स्थान पर रहे थे।
वह रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए अपना कारोबार चलाते थे। इसका नाम झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पहले नाम के शुरूआती दो-दो अक्षर से मिलकर बना था।
झुनझुनवाला निवेश करते समय खतरा लेने से नहीं डरते थे।
निवेश
किस कंपनी में झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी थी?
झुनझुनवाला का सबसे मूल्यवान निवेश घड़ी और आभूषण बनाने वाले कंपनी टाइटन में है जो टाटा समूह का हिस्सा थे। इस कंपनी में उनकी 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इसके अलावा उनके पास अपटेक लिमिटेड के 23.37 प्रतिशत, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 17.49 प्रतिशत, मेट्रो ब्रांड्स के 14.43 प्रतिशत, NCC लिमिटेड के 12.62 प्रतिशत, बिलकेयर लिमिटेड के 8.48 प्रतिशत, एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड के 8.22 प्रतिशत और फेडरल बैंक लिमिटेड के 3.64 प्रतिशत शेयर थे।
डाटा
इन कंपनियों में भी था झुनझुनवाला का निवेश
झुनझुनवाला ने कैनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और वॉकहार्ट लिमिटेड में भी निवेश किया हुआ था। उनके पास फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के भी 4.23 प्रतिशत शेयर थे। इसके अलावा उनकी करुण व्यास बैंक में 4.50 प्रतिशत और नजरा टेक्नोलॉजीज में 10.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एयरलाइन
झुनझुनवाला ने 'आकासा एयर' में किया था आखिरी बड़ा निवेश
झुनझुनवाला ने हाल ही में भारत की सबसे नई एयरलाइन 'आकासा एयर' में भी निवेश किया था और उनकी इसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऐसे समय में जब विमानन इंडस्ट्री भारी नुकसान से गुजर रही है, उन्होंने इसमें लगभग 264 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था।
पिछले हफ्ते 7 अगस्त को ही आकासा एयर ने अपनी पहली यात्री उड़ान संचालित की थी। वो इसके लिए 70 विमान खरीदने की योजना बना रहे थे।