Page Loader
OpenAI ने जुटाई 3,400 अरब रुपये की नई फंडिंग, 25,000 अरब हुआ कंपनी का मूल्यांकन 
OpenAI ने जुटाई 3,400 अरब रुपये की नई फंडिंग

OpenAI ने जुटाई 3,400 अरब रुपये की नई फंडिंग, 25,000 अरब हुआ कंपनी का मूल्यांकन 

Apr 01, 2025
08:56 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने 300 अरब डॉलर (लगभग 25,600 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 40 अरब डॉलर (लगभग 3,400 अरब रुपये) की फंडिंग जुटाई है। यह अब तक का सबसे बड़ा AI निवेश माना जा रहा है। इस निवेश से कंपनी का मूल्य अक्टूबर में 157 अरब डॉलर (लगभग 13,400 अरब रुपये) के पिछले मूल्यांकन से लगभग दोगुना हो गया। ChatGPT के निर्माता ने इस फंडिंग को पूरा कर लिया है, जिसमें सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशक शामिल हैं।

निवेश

ChatGPT के बढ़ते उपयोग के साथ निवेश बढ़ा 

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि हर हफ्ते करोड़ों लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह निवेश AI को और अधिक उपयोगी बनाने में मदद करेगा। फंडिंग सौदे में सॉफ्टबैंक मुख्य निवेशक है, जिसने शुरुआत में 7.5 अरब डॉलर (लगभग 640 अरब रुपये) और अन्य निवेशकों के साथ मिलकर 2.5 अरब डॉलर (लगभग 210 अरब रुपये) का निवेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट, कोट्यू मैनेजमेंट, अल्टीमीटर और थ्राइव कैपिटल भी इस फंडिंग में शामिल हैं।

दूसरा निवेश

2025 के अंत तक होगा 30 अरब डॉलर का दूसरा निवेश

रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक 30 अरब डॉलर (लगभग 2,500 अरब रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा। इसमें सॉफ्टबैंक से 22.5 अरब डॉलर (लगभग 1,900 अरब रुपये) और अन्य निवेशकों से 7.5 अरब डॉलर (लगभग 640 अरब रुपये) आएंगे। यह सौदा OpenAI की क्षमताओं को और आगे बढ़ाएगा, जिससे AI तकनीक का उपयोग बढ़ेगा। इस निवेश के जरिए कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी और नए प्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करेगी।