
OpenAI का ChatGPT दुनियाभर में हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
OpenAI के ChatGPT को आज (30 मार्च) वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना करना पड़ा है।
इससे स्टूडियो घिबली की शैली में एनिमेटेड अवतार बनाने वाले यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी। समस्या की रिपोर्ट ऐप और API सेवाओं में की गई है।
माना जा रहा है कि यह व्यवधान ChatGPT की नवीनतम फोटो बनाने की सुविधा का अत्यधिक उपयोग होने से दबाव बढ़ने के कारण पैदा हुआ। इसी को देखते हुए कंपनी इसका उपयोग कम करने का आग्रह किया है।
समस्या
इस कारण आई समस्या
डाउनडिटेक्टर ने 229 शिकायतें दर्ज कीं, जिनमें से 59 प्रतिशत ChatGPT से संबंधित थीं।
यह समस्या हाल ही में ChatGPT में जापानी एनीमेशन स्टूडियो फोटो बनाने की सुविधा मिलने के कुछ दिन बाद आई है। इससे यूजर्स में स्टूडियो घिबली शैली फोटो बनाने की होड़ मच गई।
कंपनी ने CEO सैम ऑल्टमैन ने स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा: "यह देखना बहुत मजेदार है कि लोग ChatGPT में फोटो को पसंद कर रहे हैं, लेकिन हमारे GPU पिघल रहे हैं।"
योजना
समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने की यह तैयारी
सैम ऑल्टमैन ने यूजर्स से ChatGPT की नवीनतम फोटो बनाने की सुविधा का उपयोग कम करने का आग्रह किया।
इसके अलावा कॉपीराइट संबंधी चिंताओं के कारण OpenAI ने कुछ जीवित कलाकारों और स्टूडियो घिबली जैसे स्टूडियो की शैली में छवियों के निर्माण को भी प्रतिबंधित कर दिया है।
उच्च मांग को प्रबंधित करने के लिए कंपनी अस्थायी दर सीमाएं शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे फ्री वर्जन में जल्द ही प्रति दिन 3 फोटो बनाने की सीमा होगी।