
ChatGPT ने घंटे भर में जोड़े 10 लाख नए यूजर्स, घिबली स्टाइल के कारण बढ़ी लोकप्रियता
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के अनुसार, ChatGPT ने सिर्फ 1 घंटे में 10 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। उन्होंने बताया कि 26 महीने पहले जब ChatGPT लॉन्च हुआ था, तब पहले 5 दिनों में इतने यूजर्स जुड़े थे।
अचानक बढ़ी लोकप्रियता के कारण रविवार को ChatGPT कुछ समय के लिए डाउन भी हो गया था, लेकिन बाद में इसे ठीक कर दिया गया।
वजह
घिबली स्टाइल की तस्वीरों से बढ़ी लोकप्रियता
ऑल्टमैन ने बताया कि स्टूडियो घिबली स्टाइल वाली तस्वीरों की बाढ़ ने ChatGPT के उपयोग में तेजी ला दी। उन्होंने मजाक में कहा, 'हमारी टीम को नींद की जरूरत है।'
इस फीचर की बढ़ती मांग के कारण ChatGPT के सर्वर पर जबरदस्त लोड आ गया, जिससे कई यूजर्स सेवा का उपयोग नहीं कर सके।
हालांकि, OpenAI ने जल्द ही इसे ठीक कर दिया और बताया कि अब सभी सेवाएँ सामान्य रूप से काम कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
the chatgpt launch 26 months ago was one of the craziest viral moments i'd ever seen, and we added one million users in five days.
— Sam Altman (@sama) March 31, 2025
we added one million users in the last hour.
घिबली
क्या है स्टूडियो घिबली स्टाइल?
स्टूडियो घिबली एक प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी अनोखी कला शैली के लिए मशहूर है।
इसके एनीमेशन में नरम रंग, जादुई दुनिया और भावनात्मक दृश्य होते हैं। माय नेबर टोटरो, स्पिरिटेड अवे और हाउल्स मूविंग कैसल जैसी फिल्में इसकी पहचान हैं।
ChatGPT की नई सुविधा यूजर्स को इसी स्टाइल में तस्वीर बनाने की अनुमति देती है, जिससे वे अपनी पसंदीदा एनीमेशन जैसी तस्वीरें तैयार कर सकते हैं।