ओला कैब्स विदेशों में बंद करेगी अपनी सेवाएं, घरेलू बाजार पर देगी ध्यान
कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला विदेशों में अपना संचालन बंद करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि वह अप्रैल के अंत तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम (UK) में अपना कारोबार बंद करने जा रही है। इसे लेकर कंपनी ने अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना बंद कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में कंपनी की सेवाएं 12 अप्रैल से बंद हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कंपनी 2018 में अपनी सेवाएं शुरू की थी।
कंपनी ने क्यों उठाया यह कदम?
कंपनी के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है। न सिर्फ पर्सनल मोबिलिटी बल्कि कैब सेवाओं के बिजनेस में भी भारत में विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य के साथ कंपनी ने अपनी प्राथमिकताओं की समीक्षा की है और विदेशों में अपने कैब सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि कंपनी अब विदेशों की बजाय केवल घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
इलेक्ट्रिफिकेशन पर ध्यान देगी कंपनी
जनवरी में ओला कैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत बख्शी ने कहा था कि कंपनी अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक बनाने और प्रीमियम सेवाओं पर ध्यान देगी। कंपनी ने बाइक-टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ओला इलेक्ट्रिक से 8,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर लिए हैं। बता दें कि ओला कैब्स की शुरुआत 2010 में हुई थी और आज यह कैब सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। अंकित भाटी और भाविश अग्रवाल ने इस कंपनी की शुरुआत की थी।