ओला S1 एयर की देशभर में शुरू हुई डिलीवरी, 50,000 से ज्यादा हो चुकी है बुकिंग
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे देश में अपने नए ओला S1 एयर स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि 100 से ज्यादा शहरों में यह स्कूटर ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। बुकिंग खुलने के बाद से इस स्कूटर ने 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली थी। यह दोपहिया वाहन 6 रंगों- कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक, स्टेलर ब्लू और लिक्विड सिल्वर में आता है।
इन फीचर्स के साथ आता है S1 एयर
ओला S1 एयर का डिजाइन कंपनी के अन्य स्कूटर्स से मिलता-जुलता है। कीमत कम करने के लिए इसमें S1 प्रो की तुलना में कुछ बदलाव किए हैं। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें LED DRLs, हेडलैंप, फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट के साथ कम रिजॉल्यूशन वाला 7-इंच का टचस्क्रीन भी मिलता है।
सिंगल चार्ज में देता है 125 किलोमीटर की रेंज
इसमें 2.5KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। यह सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर रेंज प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह महज 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलाेमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड- इको, स्पोर्ट और रिवर्स, इको मोड मिलते हैं और इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।