Page Loader
TVS एक्स बनाम ओला S1 प्रो: तुलना से समझिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर
TVS एक्स बनाम ओला S1 प्रो

TVS एक्स बनाम ओला S1 प्रो: तुलना से समझिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर

लेखन अविनाश
Aug 27, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने इसी हफ्ते देश में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS एक्स लॉन्च किया है। एक्स स्कूटर क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। देखने में यह स्कूटर काफी प्रीमियम लगता है। देश में TVS एक्स का मुकाबला नए ओला S1 प्रो से होगा। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।

लुक

TVS एक्स को मिला है प्रीमियम लुक 

ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है। इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। TVS एक्स में कॉर्नरिंग लाइट्स, चौड़े हैंडलबार, आकर्षक साइड पैनल, स्लिम LED टेललैंप और 10.2 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्टैक्ड LED हेडलैंप दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम उपलब्ध है।

पॉवरट्रेन

ओला S1 प्रो देता है अधिक रेंज 

ओला S1 प्रो में 4 kWh की बटेरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11 kW इलेक्ट्रिक मोटर भी है। यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है। साथ ही यह फुल चार्ज में 195 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। TVS एक्स में भी 11kW मोटर है, जो 3.8kWh बैटरी पैक से जुड़ी है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 140 किमी की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।

फीचर्स

दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ओला S1 प्रो और TVS एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रीजनरेटिव ब्रेकिंग और कई राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इनके सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये दोनों ही हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।

कीमत

कौन-सा स्कूटर है बेहतर? 

देश में ओला S1 प्रो स्कूटर की कीमत 1.48 लाख रुपये है, वहीं TVS एक्स खरीदने के लिए आपको 2.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देने होंगे। भले ही TVS एक्स एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे प्रीमियम लुक मिला है, लेकिन बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण हमारा वोट ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को जाता है। यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।