Page Loader
राशन कार्ड में इस तरह बदलें अपना मोबाइल नंबर, आसान है प्रक्रिया
राशन कार्ड में इस तरह बदलें अपना मोबाइल नंबर

राशन कार्ड में इस तरह बदलें अपना मोबाइल नंबर, आसान है प्रक्रिया

Feb 16, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, उनमें से एक है राशन कार्ड। राशन कार्ड लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, इसके जरिए आप मुफ्त और कम कीमत में राशन ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदला जाता है।

प्रकार

देश में चलते हैं तीन प्रकार के राशन कार्ड

देश में वैसे तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं। गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगों के लिए APL और गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के लिए BPL कार्ड है। वहीं सबसे गरीब परिवारों के लिए अन्तयोदय कार्ड है। यह कार्ड राज्य सरकारें जारी करती हैं। कुछ राज्यों में राशन कार्ड बनवाने का शुल्क वसूल किया जाता है, तो वहीं कुछ राज्य इसको फ्री में अपनी जनता को देते हैं।

ऑनलाइन प्रक्रिया

राशन कार्ड में इस तरह बदलें मोबाइल नंबर

सबसे पहले दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.nfs.delhigovt.nic पर जाएं। इसके बाद 'सिटीजन कॉर्नर' के विकल्प की तरफ जाएं। अब नीचे की तरफ जाएं और 'रजिस्टर या मोबाइल नंबर बदलें' को चुनें। घर के मुखिया का आधार नंबर या NFS ID दर्ज करें। इसके अलावा राशन कार्ड की संख्या और घर के मुखिया का नाम दर्ज करें। अब नया मोबाइल नंबर दर्ज करें। सबमिट प्रक्रिया के बाद आपके राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर दर्ज हो जाएगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया

ये रहा ऑफलाइन तरीका

अगर आप राशन में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग के कार्यालय जाना होगा। वहां पर आपको अधिकारी से मिलकर मोबाइल नंबर अपडेट की अर्जी देनी होगी। खाद्य विभाग के दफ्तर जाने से पहले आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और राशन कार्ड की एक फोटो कॉपी रख लें, क्योंकि आवेदन के दौरान जमा होंगी। आवेदन के कुछ दिनों बाद आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

अपडेट

मोबाइल नंबर के अलावा पता करें अपडेट

सबसे पहले www.pdsportal.nic.in पर विजिट करें। अगली स्क्रीन पर होम पेज दिखेगा, जहां पर बाईं ओर राज्य सरकार के पोर्टल पर टैब करें। राज्यों की सूची में अपने प्रदेश का चयन करें। अब राशन कार्ड पता परिवर्तन फॉर्म या राशन कार्ड फॉर्म में परिवर्तन से संबंधित लिंक का चयन करें। अब लॉग इन ID और पासवर्ड का उपयोग करें। राशन कार्ड में सुधार के लिए फॉर्म को सही तरीके से भरें। चाहें तो कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए दिल्ली सरकार ने राशन कूपन योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए टेंपररी राशन कार्ड बनवाए जाते हैं, ताकि ऐसे लोगों को भी राशन मिलता रहे।