Page Loader
AI पर खर्च की योजना सामने आने के बाद मेटा के शेयरों में गिरावट दर्ज
AI पर खर्च की योजना सामने आने के बाद मेटा के शेयरों में गिरावट दर्ज

AI पर खर्च की योजना सामने आने के बाद मेटा के शेयरों में गिरावट दर्ज

Apr 25, 2024
02:34 pm

क्या है खबर?

उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद अमेरिकी टेक दिग्गज मेटा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भारी निवेश के चलते इस साल उसके खर्चे बढ़ेंगे। कंपनी ने कहा कि यह खर्च उसके पहले के अनुमानों से अधिक होगा। इसके चलते सकारात्मक नतीजों के बावजूद मेटा के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

खर्च

कितना खर्च करेगी मेटा? 

मेटा ने AI को लेकर आक्रामक नीति अपनाई है और वह अपने प्लेटफॉर्म्स पर अरबों यूजर्स के लिए चैट असिस्टेंट समेत कई AI फीचर्स उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ने कहा कि वह AI पर इस साल 3,000 अरब रुपये से लेकर 3,300 अरब रुपये तक खर्च करेगी, जबकि पहले इस खर्च को लेकर उसका अनुमान लगभग 2,500 अरब से लेकर 3,100 अरब रुपये तक का था। जानकारों का भी कहना है कि मेटा आक्रामक खर्च कर रही है।

मेटा AI 

मेटा प्लेटफॉर्म्स पर आ रहा AI असिस्टेंट

बीते सप्ताह मेटा ने ऐलान किया था कि वह व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर AI असिस्टेंट रोल आउट कर रही है। इसे मेटा AI नाम दिया गया है और यह इस दिशा में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कदम है। मेटा AI को कंपनी के सबसे नए मेटा Llama 3 मॉडल पर तैयार किया गया है। इसे गूगल जेमिनी और OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के मुकाबले में देखा जा रहा है।