Page Loader
व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आ रहा है मेटा AI, देगा हर सवाल का जवाब
व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आ रहा है मेटा AI

व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आ रहा है मेटा AI, देगा हर सवाल का जवाब

Apr 19, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने ऐलान किया है कि वह व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेट रोल आउट कर रही है। इसे मेटा AI नाम दिया गया है और यह इस दिशा में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कदम है। मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि यह असिस्टेंट आपके सवालों के जवाब दे सकता है, एनिमेशन और तस्वीरें बना सकता है।

मेटा AI

Llama 3 मॉडल पर बना है मेटा AI 

मेटा AI को कंपनी के सबसे नए मेटा Llama 3 मॉडल पर तैयार किया गया है। इसे गूगल जेमिनी और OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के मुकाबले में देखा जा रहा है। हालांकि, मेटा ने इन दोनों से रिजल्ट दिखाने के लिए गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से साझेदारी की है। इसे लेकर जुकरबर्ग ने कहा, "हमारा मानना है कि अब मेटा AI सबसे इंटेलिजेंट AI असिस्टेंट है, जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।"

इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल? 

अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपको व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के सर्च बॉक्स में मिलेगा। यहां आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास इन ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन होने चाहिए। कंपनी ने मेटा AI के लिए एक वेबसाइट meta.ai भी लॉन्च की है। यहां यूजर्स गणित के सवाल का जवाब पाने और प्रोफेशनल ईमेल लिखने जैसे काम कर सकते हैं।