
ओप्पो ने पेश किया रियलिटी ग्लास का प्रोटोटाइप, AI के साथ मिलेगा वॉइस असिस्टेंट
क्या है खबर?
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में चीनी कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टग्लास लॉन्च किया है। इसे ओप्पो एयर ग्लास 3 नाम दिया गया है और फिलहाल इसका प्रोटोटाइप पेश किया गया है।
कंपनी ने कहा कि यह AR (ऑग्मेंटेड रियलिटी) ग्लास वॉइस असिस्टेंट से लैस है, जो कंपनी के खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) एंडीजGPT के सहारे काम करता है।
दिखने में यह साधारण चश्मे जैसे हैं, लेकिन स्मार्टफोन से कनेक्ट करने पर यह काम शुरू करता है।
उपलब्धता
कैसे काम करेंगे ये ग्लासेस?
चूंकि ये AR ग्लासेस हैं, यूजर्स इनकी मदद से असल दुनिया की चीजों पर डिजिटल कंटेट देख सकेंगे।
उदाहरण के तौर पर वे चलते-चलते फोन में आए मैसेज या रास्ता ढूंढने के लिए नेविगेशन देख सकेंगे। यूजर्स चश्मे के फ्रेम पर लगे टच सेंसर की मदद से इसे कंट्रोल कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा है कि इस वॉइस असिस्टेंट वाला वर्जन सिर्फ चीन में उपलब्ध होगा। बाकी जगहों पर इसकी उपलब्धता को लेकर अभी संशय है।
विकास
मेटा भी बना रही है ऐसे ग्लासेस
ओप्पो ने कहा कि आने वाले समय में यह स्मार्टफोन के लिए सर्वोत्तम साथी बन जाएगा और यह AI के लिए उचित हार्डवेयर कैरियर है। बता दें कि ऐसे ही स्मार्टग्लास मेटा भी बनाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, अभी तक यह प्रोटोटाइप है और अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ओप्पो इसे बेचना शुरू करेगी या नहीं। कंपनी का इससे पहले आया स्मार्टग्लास एयर ग्लास 2 लोगों को नहीं बेचा गया था।